जमशेदपुर/Foundation Day Celebration: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा तुलसी भवन में परिषद का 69वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पावस काव्य संध्या हुई, जिसमें भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता एवं संयुक्त सचिव डॉ. वीणा पांडेय भारती के संचालन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. अंगद तिवारी उपस्थित थे। स्वागत वक्तव्य सचिव डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने किया, जबकि प्रसेनजित तिवारी ने भिखारी ठाकुर के भोजपुरी समाज के लिए उनके अनन्य योगदान पर विस्तृत विवेचना की।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रजवलन एवं माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुआ
‘गत व्यापिनी के जय जय हो
हँस वाहिनी के जय जय हो
मातु शारदा अइसन वर द
बुद्धि, विवेक, ज्ञान से भरि द
साहस, सील, हिया में भरि द
संयम, साँच नेह के वर द’।
इसके बाद प्रधान सचिव डॉ. अजय ओझा ने परिषद के 69वें स्थापना दिवस पर प्रस्तुत अपने प्रतिवेदन में परिषद के इतिहास, क्रियाकलाप, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Foundation Day Celebration: इन्होंने सुनाई रचनाएं
तत्पश्चात् कार्यक्रम के दूसरे सत्र ‘पावस काव्य संध्या’ में रचनाकारों ने पावस ऋतु के विभिन्न रुपों से संबंधित अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।
काव्य पाठ करने वालों में राजेंद्र साह ‘राज’, शीतल प्रसाद दूबे, विनय कुमार श्रीवास्तव, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, हरिहर राय चौहान, डॉ. उदय प्रताप हयात, आरती श्रीवास्तव, निवेदिता श्रीवास्तव, माधवी उपाध्याय, डॉ. अजय ओझा, शशि ओझा ‘शशि’, सुस्मिता सलिलात्मजा, वीणा पांडेय ‘भारती’, ब्रजमोहन राय ‘देहाती’, रीना सिन्हा, उषा झा, उपासना सिन्हा, पूनम सिंह, पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’ प्रमुख रहीं।
Foundation Day Celebration: एह तरह के साहित्यिक आयोजन होत रहे : डॉ. अंगद तिवारी
काव्य पाठ के बाद मुख्य अतिथि डॉ. अंगद तिवारी ने अपने उदबोधन में भोजपुरी में एह तरह के साहित्यिक आयोजन देखि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भोजपुरी भाषियों को एक परिवार की तरह एकजुटता बनाये रखने पर बल देते हुए कहा कि एह तरह के कार्यक्रम होत रहे। नवका लोगन के भी जोड़त रहीं सभे।
अंत में परिषद के सचिव कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ने इस सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आयोजन संपन्न हुआ।
Read also:- रेलवे रनिंग स्टाफ के लिए बन रहा 100 बेड का रनिंग रूम