सेंट्रल डेस्क/ITR Filling 2024: अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) नहीं फाइल किया है, तो जल्दी फाइल करें। इनकम टैक्स रिटर्न करने की तारिख नजदीक आ गयी है। अगर समय पर आईटीआर नहीं फाइल करेंगे तो आपको भारी जुर्माना लग सकता है। आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसे लेकर पहले से ही जागरूक कर रहा है। अगर आपने समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया, तो आपको कई फायदे भी मिलेंगे।
ITR Filling 2024: पांच लाख सालाना आय पर पांच हजार जुर्माना
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) करना है। आपको बता दें समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरना आपको सिर्फ जुर्माने से नहीं बचाता है, बल्कि इसके कई और भी फायदे होते है। अगर आपका सालाना इनकम पांच लाख रुपये है और आपने समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) नहीं भरा, तो आपको पांच हजार जुर्माना देना पड़ सकता है।
ITR Filling 2024: गलत जानकारी देने पर आयकर विभाग लगाता है जुर्माना
वहीं अगर 31 दिसंबर 2024 के बीद आईटीआर फाइल करते है, और आपकी आय पांच लाख रुपये सालाना है, तो 10000 हजार जुर्माना लग सकता है। वहीं आपने अपनी इनकम की गलत जानकारी दी, तो आप पर आयकर विभाग जुर्माना लगायेगा। कम इनकम दिखाने वालों पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा।
वहीं गलत जानकारी देने वालों पर 200 प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं आप तय सीमा के बाद इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते है, तो आपको रिफंड मिलने में देरी होगी।
ITR Filling 2024: समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के फायदे
नोटिस से बच सकते है: आयकर विभाग को अलग-अलग सोर्स से आपके आय की जानकारी मिलती है। अगर आपने समय पर आईटीआर फाइल नहीं किया, तो आपको आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है। समय पर आईटीआर भर कर आप नोटिस से बच सकते है।
कानूनी लाभ: इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार, यदि आपकी आय टैक्स के लिए अनिवार्य रूप से पात्र होती है, तो आपको टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य होता है। अगर आप समय पर रिटर्न नहीं भरते हैं, तो आपको दंड भी हो सकता है।
वित्तीय योग्यता: बैंक ऋण, व्यापारिक ऋण, या अन्य वित्तीय लेन-देन में समर्थन प्राप्त करने के लिए अक्सर आपको अपने आय का प्रमाण देने की आवश्यकता होती है। समय पर टैक्स रिटर्न भरने से इस प्रक्रिया में सुगमता होती है।
रिफंड प्राप्ति: यदि आपकी कटौती से अधिक टैक्स कट गया है या आपके पास अन्य कारणों से टैक्स रिफंड प्राप्त करने का हक है, तो समय पर टैक्स रिटर्न भरने से आप अपना रिफंड जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर होता है अच्छा: टैक्स रिटर्न को समय पर भरने से आपके वित्तीय समर्थन के प्रति बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं में विश्वास पैदा होता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा बना सकता है।
वित्तीय प्लानिंग : टैक्स रिटर्न भरने से आपको अपनी वित्तीय स्थिति को समझने और वित्तीय प्लानिंग में सुधार करने का मौका मिलता है। इससे आप अपनी आय को बढ़ाने और बचत करने के लिए योजना बना सकते हैं।
Read also:- पानी ऐसी राशनिंग, महीने में तीन-चार बार हो रही आपूर्ति, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग