जमशेदपुर. जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 से 7 जनवरी तक डाग शो (Jamshedpur Dog Show) होने जा रहा है। इस डॉग शो में इस साल 386 डॉग आ रहे हैं, डॉग शो में सभी नस्ल के डाग हिस्सा लेंगे। यह ऑल ब्रीड शो होगा, जो बिष्टुपुर के नार्दन टाउन स्थित जमशेदपुर केनेल क्लब में होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्लब की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन ने यह जानकारी दी है। ऑल ब्रीड शो के अलावा दो स्पेशल ब्रीड में भी शो होगा। यह स्पेशल ब्रीड बीगल और लैब्राडोर की होगी।
इस साल पूर्वी जोन में सबसे ज्यादा एंट्री इस डॉग शो के लिए आई है। उन्होंने बताया कि इस साल टॉय ब्रीड के डॉग भी आएंगे। ट्वाय ब्रीड के दो डॉग आ रहे हैं। कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पनील ब्रेड का डॉग आ रहे है।
साउथ कोरिया व ऑस्ट्रेलिया से आ रहे जज:
इस डॉग शो के बारे में बताते हुए रुचि नरेंद्रन ने कहा कि यह इंटरनेशनल क्वालिटी का डॉग शो होगा। इसमें जज विदेश से आ रहे हैं। यह जज साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मेसाडोनिया और रूस से आ रहे हैं। इसके अलावा जमशेदपुर के वासियों से अपील की है कि सभी कोई यहां आकर इस बेहतरीन डॉग शो का हिस्सा बने और साथ ही साथ डॉग और अन्य जानवर से प्यार और मोहब्बत बढ़ाएं।
ट्रेनर ने कराया रिहर्सल: (Jamshedpur Dog Show)
इस डॉग शो में हिस्सा लेने पहुंचे अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों का जलवा गुरुवार को उसे समय देखने को मिला जब उनके ट्रेनर रिहर्सल कर करने लेकर आए। इस दौरान सभी प्रजाति के कुत्ते बखूबी ढंग से अपना कौशल निभाते नजर आए। हालांकि उनकी असली परख शो के दौरान होगी।
READ ALSO: Iran : जनरल सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में धमाके, 103 लोगों की मौत