नई दिल्ली/Stenographer Vacancy: नाैकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) के माध्यम से स्टेनोग्राफर की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 2006 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। ग्रेड-सी और ग्रेड-डी के पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है। दोनों श्रेणी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। ग्रेड-सी के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार पात्र हैं। इसी तरह ग्रेड-डी में 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफी में कौशल रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Stenographer Vacancy: 17 अगस्त तक भरे जाएंगे आवेदन
स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। इसके अनुसार 17 अगस्त तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि एग्जाम फीस 18 अगस्त तक जमा की जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा अक्टुबर-नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। राज्य के रांची, जमशेदपुर, धनबाद में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
Stenographer Vacancy: 200 अंकाें का हाेगा पेपर
पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैग्वेज एंड कांम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 200 अंकों के लिए 160 मिनट की अवधि का होगा। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है।
Read also:- Cheer For Bharat : ‘मन की बात’ में बोले मोदी, “चीयर फॉर भारत”