Home » ‘सीता’ बनेंगी मिस यूनिवर्स रिया सिंघा, रवि किशन-भाग्यश्री भी ‘रामलीला’ में निभाएंगे ये किरदार

‘सीता’ बनेंगी मिस यूनिवर्स रिया सिंघा, रवि किशन-भाग्यश्री भी ‘रामलीला’ में निभाएंगे ये किरदार

रामलीला में सीता की भूमिका निभाने का मौका मिलना बड़ी बात है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम पर सभी की नजर होती है। ऐसे में मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा के लिए भी यह बड़ा मौका है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अयोध्या की रामलीला सदियों से धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर रही है, और इस साल की ‘रामलीला’ खास वजहों से चर्चा में है।

इस साल, रामलीला में नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2024, रिया सिंघा, सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं। कई बड़े कलाकार इस रामलीला में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिस कारण इस साल की रामलीला को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। इस बार इस इवेंट को ग्रैंड तरीके से प्रस्तुत किया जाने वाला है। रिया सिंघा के साथ इस मंचन में लगभग 42 टैलेंटेड कलाकार हिस्सा लेंगे, जो इसे और भी खास बनाएगा।

रवि किशन- मनोज तिवारी भी रामलीला में

मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी इस रामलीला का हिस्सा होंगे, जहां मनोज तिवारी बाली की भूमिका निभाएंगे और रवि किशन सुग्रीव के रूप में नजर आएंगे। इस साल की रामलीला अयोध्या में एक ऐतिहासिक और दर्शनीय आयोजन के रूप में उभरेगी, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक तत्वों का संयोजन होगा।

रामलीला में सीता की भूमिका निभाने का मौका मिलना बड़ी बात है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम पर सभी की नजर होती है। ऐसे में मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा के लिए भी यह बड़ा मौका है। इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “यह साल मेरे लिए कई मायनों में बहुत खास है। भगवान श्री राम की कृपा से, मुझे दुनिया के सबसे बड़े अयोध्या के रामलीला में माता सीता की भूमिका निभाने का मौका मिला है। मैं इसके लिए बहुत एक्ससिटेड हूं।”

रिया ने रामलीला के आयोजक समीति को इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया है। रिया ने कहा, “ये मेरे लिए बहुत ही स्पेशल मुलाकात होगी। मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे रामायण का हिस्सा बनने और इसमें माता सीता की भूमिका निभाने का मौका मिला। मैं, भगवान श्री राम और माता सीता से आशीर्वाद लूंगी ताकि मुझे इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब मिल सके और मैं देश का नाम रोशन कर सकूं। “

भाग्यश्री समेत मालिनी अवस्थी भी रामलीला के अहम किरदारों में

बता दें, इस साल रामलीला में रिया, रवि किशन, मनोज तिवारी के अलावा, एक्ट्रेस भाग्यश्री मां वेदवती की भूमिका में, गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में नजर आएंगी। अयोध्या, रामलीला के संस्थापक और प्रेजिडेंट सुभाष मालिक ने उम्मीद जताई है की इस साल की रामलीला पिछले कई सालों के रिकार्ड्स को तोड़ देगा। उन्होंने कहा, “पिछले साल 36 करोड़ लोग इस रामलीला के गवाह बने थे, और इस साल हमारा अंदाजा है कि 50 करोड़ लोग इसे देखेंगे।”

कौन है रिया सिंघा?

मालूम हो, 19 वर्षीय रिया सिंघा को 22 सितंबर को जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया में इस खिताब से नवाजा गया था। वे एक मॉडल, आंत्रप्रेन्योर हैं और फिटनेस के प्रति काफी सतर्क रहती हैं। वे, गुजरात लॉ सोसाइटी (जीएलएस) यूनिवर्सिटी की एम्बेसडर हैं। मॉडलिंग में अपने करियर को आगे बढ़ने के साथ ही रिया सिंघा युवाओं की रोल मॉडल भी रही हैं। वे TEDx स्पीकर रही हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, ने 19 साल की उम्र में ही अपने सपनों को आकर देना शुरू कर दिया है। वे महत्वाकांक्षा और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Related Articles