गढ़वा 20 नवंबर : गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर ने एक गंभीर मामला उठाया है, जिसमें गढ़वा के स्ट्रांग रूम से सायरन बजने की आवाजें आ रही हैं। उन्होंने इस घटना पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की अपील की। ठाकुर ने कहा, “गढ़वा के स्ट्रांग रूम में जहां ईवीएम रखी गई हैं, वहां सायरन बजना गंभीर चिंता का विषय है। चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेकर पूरी जांच करनी चाहिए और स्थिति की स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। ठाकुर ने झामुमो और INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की और विरोधी दलों की संभावित साजिशों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने को कहा।
Read also: सुदेश महतो ने परिवार संग किया वोट, लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील


