जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में मोहरदा पेयजल परियोजना बीते तीन दिनों से पूरी तरह ठप है। क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति न होने से हाहाकार मचा हुआ है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
एक साथ तीन मोटरों का खराब होना असामान्य:
सरयू राय ने पेयजलापूर्ति ठप होने की वजह पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंटेक वेल के तीनों मोटर एक साथ कैसे खराब हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना के संचालन से जुड़े कर्मियों के अनुसार, एक मोटर 20 दिन पहले खराब हो चुका था, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इसके बाद दूसरा मोटर भी खराब हुआ और बीते तीन दिनों से तीसरा मोटर भी काम नहीं कर रहा।
समय रहते मरम्मत क्यों नहीं हुई?
सरयू राय ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा, “जब पहला मोटर खराब हुआ, तब ही उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई गई? इस लापरवाही का नतीजा है कि अब पूरी परियोजना ठप हो गई है।” उन्होंने इसे जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल की कार्यप्रणाली में गंभीर खामी का संकेत बताया।
टैंकर से आपूर्ति ऊंट के मुंह में जीरा
अधिकारियों ने क्षेत्र में टैंकर से पानी भेजने का दावा किया, लेकिन सरयू राय ने इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा कि, “इतने बड़े क्षेत्र में टैंकर से पानी देना ऊंट के मुंह में जीरा डालने जैसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिनों तक लगातार पेयजलापूर्ति बंद रहना किसी भी पेयजल परियोजना की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े करता है।
एक मोटर की मरम्मत का आश्वासन
सरयू राय ने बताया कि उन्होंने जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से तुरंत समाधान की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि रविवार शाम तक एक मोटर की मरम्मत कर ली जाएगी और पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।