रांचीः 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कोलकाता के व्यापारी मोहित देवड़ा की जमानत याचिका पर बुधवार को रांची PMLA की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मामले में विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने अदालत में पक्ष रखा और जमानत का विरोध किया।
शेल कंपनियों के जरिए किया फर्जीवाड़ा
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि मोहित देवड़ा ने शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी GST एंट्री के माध्यम से 800 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है। यह घोटाला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। ईडी की जांच में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
• मोहित देवड़ा (कोलकाता)
• शिव कुमार देवड़ा
• विक्की भालोटिया (जुगसलाई, जमशेदपुर)
• अमित गुप्ता (कोलकाता)
सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में
इन सभी आरोपियों को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। प्रवर्तन निदेशालय लगातार इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग की पूरी श्रृंखला का खुलासा हो सके।