Home » UP Weather : यूपी में 24 घंटे के भीतर पूरी तरह सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather : यूपी में 24 घंटे के भीतर पूरी तरह सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

by Anurag Ranjan
up-weather-today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Uttar Pradesh Weather Forecast : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मानसून पूरी तरह सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे के भीतर पूरा प्रदेश मानसून की चपेट में आ जाएगा। इससे कई जिलों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को ढंक लिया है और अब शेष उत्तर-पश्चिमी भागों में भी इसके सक्रिय होने की स्थितियां अनुकूल हैं। बंगाल की खाड़ी से उठ रहे दबाव के चलते निम्न दबाव प्रणाली बन रही है, जो उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है।

26 जून को संभावित बारिश के क्षेत्र

पश्चिमी यूपी : सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व ललितपुर।
पूर्वी यूपी : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर अन्य प्रभावित जिले: प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली व बागपत। इन जिलों में बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का विशेष अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान की स्थिति

अगले 5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। यह सामान्य बना रहेगा।

मानसून की अब तक की स्थिति

-मानसून ने 18 जून को सोनभद्र से प्रवेश किया था।
-20 जून तक पूर्वी यूपी और कुछ पश्चिमी जिलों में सक्रिय हो चुका था।
-25 जून को यह उत्तर-पश्चिमी भागों तक पहुंच चुका है।

Read Also- Jharkhand Mausam Alert : झारखंड के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में वज्रपात की आशंका

Related Articles