Home » RANCHI NEWS: वेंडर मार्केट में हुआ चबूतरे का आवंटन, फिर भी रोड किनारे सज रही दुकान

RANCHI NEWS: वेंडर मार्केट में हुआ चबूतरे का आवंटन, फिर भी रोड किनारे सज रही दुकान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : मोरहाबादी में नगर निगम द्वारा बनाए गए वेंडर मार्केट में दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गई है। वहीं उन्हें 16 जुलाई को मार्केट में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद दुकानदार मार्केट में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। इतना ही दुकान मिलने के बाद भी रोड किनारे दुकान लगाकर कारोबार कर रहे हैं। जिससे कि समस्या जस की तस बनी हुई है। बता दें कि नगर निगम ने मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण इसलिए कराया है ताकि रोड किनारे दुकानों के कारण सड़कें जाम न हो। लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं है। वहीं निगम के अधिकारी भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मार्केट के निर्माण में 1.36 करोड़ खर्च

मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण 1.36 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें 218 दुकानों की व्यवस्था है। मार्केट में शेड, पीने का पानी, शौचालय और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके बावजूद सड़क पर दुकान लगाने की प्रवृत्ति निगम की योजना को धक्का पहुंचा रही है। पिछले महीने 161 दुकानदारों को ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गईं थी। इसके बावजूद कई दुकानदार अभी भी सड़क किनारे ठेला और दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अपर प्रशासक ने दिया था सख्त निर्देश

नगर निगम सभागार में आयोजित आवंटन प्रक्रिया में अपर नगर प्रशासक ने कहा था कि सभी दुकानदार आवंटित स्थलों पर ही दुकान लगाएं। निगम सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएगा। ई-लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए पहले दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर रेंडमाइजेशन तकनीक से स्थल आवंटित किए गए। लॉटरी के तुरंत बाद फाइनल सूची भी दुकानदारों को दिखाई गई। वहीं उन्हें दुकानों को शिफ्ट करने का डेडलाइन भी दिया गया।

अधिकारियों की निगरानी में शिफ्टिंग

निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि इन फुटपाथ विक्रेताओं को एक जगह स्थल आवंटन को लेकर वेंडर मार्केट का निर्माण कराया गया। इसके बाद ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। निगम ने व्यवस्थित तरीके से शिफ्टिंग को लेकर पांच पालियों में नगर अभियान प्रबंधक, नगर प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति भी की थी। इसके बावजूद दुकानदार मार्केट में शिफ्ट नहीं हुए।

जल्द करेंगे कार्रवाई

वहीं इस मामले में अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि बचे हुए कुछ दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है। जो दुकानदार लॉटरी में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें भी जल्द ही बचे हुए दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि अगर सड़क पर दुकानें लगती रहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से भी सहयोग की अपेक्षा है।

Related Articles

Leave a Comment