Home » Bihar elections 2025 : NDA में जाने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया ब्रेक, बोले- “तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी अगली सरकार”

Bihar elections 2025 : NDA में जाने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया ब्रेक, बोले- “तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी अगली सरकार”

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी न सिर्फ महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं, बल्कि निषाद वोट बैंक के सहारे सत्ता की चाबी अपने पक्ष में करने की रणनीति भी बना चुके हैं।

by Rakesh Pandey
bihar-politics-mukesh-sahani-denied-joining-nda-at-any-cost- bihar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन इसी बीच वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए में शामिल होने की तमाम अटकलों पर खुद विराम लगा दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि वो किसी भी हाल में एनडीए में वापस नहीं जाएंगे और अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, जिसकी कमान तेजस्वी यादव के हाथों में होगी।

मुकेश सहनी ने प्रेस से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा, “बीजेपी की नैया अब पार नहीं लगने वाली। इसलिए कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मैं एनडीए में जा रहा हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम तेजस्वी यादव के साथ हैं और उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनेगी।”

एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता

सहनी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने उनकी पार्टी को तोड़ने का काम किया, उनके विधायकों को तोड़ा गया और अब वही लोग उन्हें वापस बुला रहे हैं।

सहनी ने तीखे लहजे में कहा, “भाजपा वाले मुझे किस मुंह से बुला रहे हैं? मुझे इन पर तरस आता है। जिस पार्टी ने मुझे कमजोर करने की कोशिश की, मैं वहां कभी वापस नहीं जाऊंगा। एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता।”

243 सीटों की तैयारी, सहयोगियों को दी सलाह

मुकेश सहनी ने बताया कि वीआईपी पार्टी की तैयारी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज उनकी पार्टी को अच्छी तरह जानता है और इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने महागठबंधन के सहयोगियों को सीटों के बंटवारे को लेकर सुझाव भी दिए।

उन्होंने कहा- “मैं चिराग पासवान से आग्रह करूंगा कि वे कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ें। जीतन राम मांझी जी भी 20 से 25 सीटों पर मैदान में उतरें। हम सब मिलकर इस बार बीजेपी को हराएंगे।”

नीतीश कुमार पर तीखा हमला: “अब थक चुके हैं”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि बिहार को अब एक युवा नेतृत्व की जरूरत है। “नीतीश जी अब थक चुके हैं। बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव जैसे ऊर्जावान नेता के हाथ में होनी चाहिए, जो नई सोच के साथ राज्य को आगे बढ़ा सकें।”

महागठबंधन की बैठक में होंगे शामिल

सहनी ने जानकारी दी कि अगली रणनीति तय करने के लिए वह महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि वीआईपी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन के बाकी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर क्या फॉर्मूला बनेगा।

राजनीतिक संदेश साफ है: सहनी महागठबंधन के साथ मजबूत दावेदारी में

बिहार चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी समीकरण और सीटों की खींचतान तेज हो गई है। एनडीए की तरफ सहनी की वापसी की संभावनाओं पर बार-बार चर्चा होती रही है, लेकिन अब उनके ताजा बयान ने इन सभी कयासों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। मुकेश सहनी न सिर्फ महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं, बल्कि निषाद वोट बैंक के सहारे सत्ता की चाबी अपने पक्ष में करने की रणनीति भी बना चुके हैं। अब देखना होगा कि यह सियासी दांव कितना असर दिखाता है।

Read Also- BOAT RALLY ORGANIZED IN PATNA : बिहार चुनाव से पहले निषाद वोट बैंक पर BJP की नजर, नाविकों के लिए बीमा और रजिस्ट्रेशन योजना का ऐलान

Related Articles