Home » Bihar News : अब घर बैठे मिलेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, Blinkit के जरिए शुरू होगी ऑनलाइन होम डिलीवरी

Bihar News : अब घर बैठे मिलेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, Blinkit के जरिए शुरू होगी ऑनलाइन होम डिलीवरी

by Rakesh Pandey
muzaffarpur-litchi-online-delivery-to-home-booking-on-blinkit-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर: अब बिहार की प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर शाही लीची का स्वाद लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से यह लीची सीधे आपके घर तक पहुंचेगी। अग्रणी ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनी Blinkit ने मुजफ्फरपुर की लीची को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे न केवल ग्राहकों को ताज़ी लीची घर बैठे मिलेगी, बल्कि किसानों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।

अब देश के कोने-कोने में पहुंचेगी मुजफ्फरपुर की लीची

16 अप्रैल को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुशहरी के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में Blinkit के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन और बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह के बीच इस सहयोग पर सहमति बनी। तय हुआ कि आगामी दिनों में प्रति दिन 10 से 12 टन लीची देश के प्रमुख महानगरों में भेजी जाएगी।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, ग्राहकों को ताज़ी लीची

बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस साझेदारी से किसानों को उचित मूल्य, व्यापारियों को नया बाजार, और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण लीची मिलने की संभावना बढ़ेगी। Blinkit की 30 मिनट डिलीवरी क्षमता लीची की ताजगी और गुणवत्ता बनाए रखने में सहायक होगी।

बागानों से होगी सीधे खरीद, पारदर्शिता सुनिश्चित

Blinkit की टीम मई माह में मुजफ्फरपुर में विशेष कैंप लगाएगी, जहां से वह सीधे किसानों और स्थानीय व्यापारियों से लीची की खरीद करेगी। यह खरीद बिहार लीची एसोसिएशन की निगरानी में होगी जिससे पारदर्शिता और उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बैठक में मोही ग्रुप के निदेशक दीपक मिश्रा, Blinkit प्रतिनिधि सागर, और लीची उत्पादक संघ के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस योजना को किसानों की आय बढ़ाने और लीची की मार्केट पहुंच का विस्तार करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

मुजफ्फरपुर की लीची: वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय

बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में लीची का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। मुजफ्फरपुर की लीची अपनी प्राकृतिक मिठास, सुगंध और गुणवत्ता के कारण इंग्लैंड, अमेरिका, यूएई, नेपाल सहित कई देशों में निर्यात की जाती है।

डिजिटल इंडिया के तहत कृषि-तकनीक का संगम

किसानों की आय में सीधी वृद्धि

बिचौलियों की भूमिका में कमी

लीची की ब्रांडिंग को नया प्लेटफॉर्म

लोकल से ग्लोबल मार्केट की ओर एक सशक्त कदम

Read Also- Bihar Naxal Arrest : बांका का वांछित नक्सली तारकेश्वर राय जमुई से गिरफ्तार, UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं कई मामले

Related Articles