Home » Dhanbad Crime: धनबाद में श्रीगणेशा अपार्टमेंट के गार्ड की रहस्यमय मौत, मुआवजा को लेकर हंगामा

Dhanbad Crime: धनबाद में श्रीगणेशा अपार्टमेंट के गार्ड की रहस्यमय मौत, मुआवजा को लेकर हंगामा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : बारामुड़ी स्थित श्रीगणेशा अपार्टमेंट में तैनात 45 वर्षीय गार्ड योगेश पासवान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

कैसे हुई मौत, कोई नहीं जानता

योगेश पासवान भूली ई ब्लॉक सेक्टर-5 के निवासी थे। शनिवार सुबह सात बजे वह ड्यूटी पर आए थे और पूरा दिन काम करने के बाद रात में सो गए। जब रात्रि पाली के गार्ड आए तो उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट की लाइटें बंद थीं। लाइटें जलाने के बाद उन्होंने योगेश को सोते पाया। जब उसे जगाने की कोशिश की गई, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद अपार्टमेंट के निवासियों और योगेश के परिजनों को सूचना दी गई।

परिजनों की मुआवजे की मांग

रविवार सुबह योगेश के परिजनों ने अपार्टमेंट के लोगों से 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। हालांकि, अपार्टमेंट निवासियों ने कहा कि वे अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही दे सकते हैं। इस पर परिजन राज़ी नहीं हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस करा रही सुलह, मौत का राज बरकरार

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन मौत का कारण अब भी रहस्य बना हुआ है। अभी तक किसी भी पक्ष ने यह स्पष्ट नहीं किया कि योगेश की मौत कैसे हुई।

Read also – Jamshedpur Protest: जुगसलाई थाना में फौजी के साथ बर्बरता, पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन

Related Articles