Home » मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी 84 वर्षीय नागिन दास की आंखें

मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी 84 वर्षीय नागिन दास की आंखें

by The Photon News Desk
Nagin Das
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Nagin Das: सोनारी के आदर्श नगर निवासी नागिन दास मांड्या (उम्र 84 वर्ष) की आंखें मृत्यु के पश्चात भी रोशनी देती रहेंगी। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर उनकी पत्नी नलिनी मांड्या, पुत्र विनय मांड्या एवं नीरज मांड्या, पुत्रवधू शेफाली व सेजल की सहमति से सोनारी आवास पर ही उनका नेत्रदान कराया गया।

मंच की नेत्रदान प्रमुख सुशीला खीरवाल व ललित सरायवाला की उपस्थिति में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक केडिया और रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी, सचिव परविंदर के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ। नागिन दास मांड्या का निधन गुरुवार को हुआ था। उसी दिन अंतिम संस्कार भी हो गया।

मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार का नेत्रदान समाज के लिए मिसाल कायम करता है। ज्ञात हो कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर नेत्रदान अभियान चलाता है। समाज के सभी बंधुओं से अपील है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और वे नेत्रदान कराने के इच्छुक हों, तो मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल (9708557661), सुशीला खीरवाल (9431952424) मीना अग्रवाल (9931175321) एवं ललित सरायवाला (6203726105) से संपर्क कर सकते हैं।

READ ALSO : आप विधायक अमानतुल्लाह से ED 15 घंटे से कर रही पूछताछ, जताई जा रही गिरफ्तारी की आशंका

Related Articles