Home » महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ा हादसा, सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण धमाका, 9 की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ा हादसा, सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण धमाका, 9 की मौत

by Rakesh Pandey
Nagpur Solar Company Explosion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क : महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर है। यहां की एक सोलर कंपनी में अचानक बड़ा धमाका (Nagpur Solar Company Explosion) होने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट रविवार की सुबह करीब 9.00 बजे हुआ है। यह एक्सप्लोजन बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज़ की कास्टर बूस्टर यूनिट में हुआ है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव के पास एक सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। (Nagpur Solar Company Explosion) नागपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा, ‘यह विस्फोट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय हुआ।’

Nagpur Solar Company Explosion: कंपनी की इमारत ध्वस्त

एसपी ग्रामीण के मुताबिक, हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इससे हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे की वजह भी सामने नहीं आई है। दरअसल, अभी सभी टीमों का मुख्य फोकस बचाव कार्य पर है।

Nagpur Solar Company Explosion

डिप्टी सीएम बोले- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इसमें नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का दौरा करने जा रहा हूं।

 (Nagpur Solar Company Explosion) सीएम ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हम इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाएंगे।

विस्फोट के समय कंपनी में काम चल रहा था

सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना सुबह हुई जब मजदूर रक्षा उत्पादों की पैकेजिंग कर रहे थे। नुवाल ने कहा, “मैं हताहतों की सही संख्या नहीं जानता, लेकिन मुझे बताया गया कि विस्फोटक विस्फोट के कारण 5-6 लोगों की मौत हो गई।“ उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में कंपनी कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। (Nagpur Solar Company Explosion) कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है।

घटना की जांच जारी

(Nagpur Solar Company Explosion) घटना के बाद घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी श्रमिकों को इमारत से निकाल लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है। वहीं, विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

READ ALSO: RBI: आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कह दी ऐसी बात की, विश्व भर में शुरू हो गयी चर्चा 

Related Articles