RANCHI: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को श्री साईं बस में कार्यरत खलासी हदीस अंसारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक पलामू जिले के तरहसी का निवासी था और बुधवार की रात वह नामकुम बस स्टैंड पर बस में ही सोया था। सुबह उसका शव रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बस चालक सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर 6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, संबलपुर से ले जा रहा था पटना