अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सुबह 10.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए अयोध्या सज-धज कर तैयार है। जगह-जगह पर फूलों का गेट बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं, पीएम शनिवार को अयोध्या में रोड शो भी करेंगे। इसके साथ ही, 15 हजार 709 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
रामनगरी के इतिहास में आज कई अध्याय जोड़ेंगे प्रधानमंत्री
रामनगरी के इतिहास में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई अध्याय जोड़ेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी मिथिला से रामनगरी को जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करेंगे। वहीं, हवाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा। पीएम इंडियन एयरफोर्स के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।
Modi Ayodhya : प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
– एयरपोर्ट आगमन : सुबह 10.45 बजे।
– अयोध्याधाम जंक्शन के लिए प्रस्थान : सुबह 11.10 बजे।
– अयोध्याधाम जंक्शन पर कार्यक्रम : 11.15 बजे से 11.45 बजे तक।
– अयोध्याधाम जंक्शन से प्रस्थान : 11.50 बजे।
– एयरपोर्ट पर पुन: आगमन : दोपहर 12.15 बजे।
– एयरपोर्ट पर कार्यक्रम अवधि : 12.15 बजे से दो बजे तक।
– पीएम का प्रस्थान : 2.15 बजे।
Modi Ayodhya : एक दिन पूर्व ही पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। उन्होंने दिनभर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं देर रात तक पीएम के कार्यक्रम (Modi Ayodhya) को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहें। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक भी अयोध्या एक दिन पूर्व ही पहुंच चुके हैं। उनके द्वारा भी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
Modi Ayodhya : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व प्रबंध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर अयोध्याधाम जंक्शन तक सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। पीएम के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए
पूरे मार्ग के किनारे बैरीकेडिंग की गई है। वहीं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में एनएसजी के अतिरिक्त करीब आठ हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए
हैं।
READ ALSO : नए साल में घूमने के लिए बिहार के 5 जगहों के बारे में जानिए