Home » महाकुंभ स्नान कर निकले NCP नेता महेश कोठे का दिल का दौरा पड़ने से मौत

महाकुंभ स्नान कर निकले NCP नेता महेश कोठे का दिल का दौरा पड़ने से मौत

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः 14 जनवरी, मंगलवार को सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी के नेता महेश कोठे की प्रयागराज महाकुंभ में मौत हो गई। बताया जाता है कि गंगा नदी में स्नान करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। घटना सुबह करीब 7.30 बजे गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई।

60 वर्षीय महेश कोठे के एक करीबी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम गए थे। नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार, 15 जनवरी को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया गया है। कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बता दें कि कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से बीजेपी के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे।

एनसीपी नेता शरद पवार ने जताया शोक

एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने महेश कोठे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया। हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं। संवेदना!”

एक दिन पहले ही हमारी बात हुई थीः जयंत पाटिल

एनसीपी (शरद पवार) के महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर लिखा, ‘सोलापुर नगर निगम के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी पार्टी के नेता महेश अन्ना कोठे के असामयिक निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली है। कल (सोमवार) रात करीब 10 बजे मेरी उनसे फोन पर बात हुई थी। हमने सोलापुर के एक मामले पर चर्चा की। आज सुबह ऐसी खबर सुनना बेहद चौंकाने वाला है। स्वर्गीय महेश कोठे को भावभीनी श्रद्धांजलि।’

आगे जयंत पाटिल ने लिखा कि पार्टी का प्रत्येक सदस्य कोठे परिवार के दुःख में शामिल है।

Related Articles