Home » Navodaya Vidyalaya Entrance exam : नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को, जिले में 6225 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Navodaya Vidyalaya Entrance exam : नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को, जिले में 6225 परीक्षार्थी होंगे शामिल

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गय है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के 6225 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

14 परीक्षा केंद्रों पर होगा आयोजन

पूर्वी सिंहभूम जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6225 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 24 विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षक ड्यूटी पर रहेगा और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गहन सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

परीक्षा का समय और प्रवेश

परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक पहुंच जाएं।

ये हैं जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची
सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाई स्कूल, बर्मामाइंस : 300 परीक्षार्थी
आरकेएम लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल, इंदरानगर : 425 परीक्षार्थी
साकची हाई स्कूल, साकची : 350 परीक्षार्थी
सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूल : 700 परीक्षार्थी
श्यामा प्रसाद हाई स्कूल, खासमहल : 775 परीक्षार्थी
जेसी उच्च विद्यालय, घाटशिला : 350 परीक्षार्थी
शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल, मुसाबनी : 550 परीक्षार्थी
जीसीजेडी हाई स्कूल, मुसाबनी : 375 परीक्षार्थी
नरसिंहगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय, धालभूमगढ़ : 375 परीक्षार्थी
मनोहर लाल हाई स्कूल, चाकुलिया : 620 परीक्षार्थी
बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा : 650 परीक्षार्थी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा : 285 परीक्षार्थी
केशरदा हाई स्कूल, केशरदा : 225 परीक्षार्थी
विवेकानंद हाई स्कूल, चेनाब रोड, साकची : 245 परीक्षार्थी

Related Articles