रांची : राजधानी रांची व इसके आसपास के इलाकों से आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेवी व रंगदारी के लिए अपराधी व उग्रवादी अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की देर रात रांची स्थित ओरमांझाी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां अपराधियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
वहां मौजूद मजदूरों के साथ भी मारपीट की। 8-9 की संख्या में आए अपराधियों ने एक डंपर और एक पोकलेन मशीन को जला दिया। जानकारी के अनुसार, सभी अपराधियों के पास छोटे-मोटे हथियार थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर, चर्चा है कि इस घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भागे सभी अपराधी
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 11.45 बजे आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने एनईपीएल क्रशर प्लांट पर हमला कर दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग गए। फिर मजदूरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया।

ग्रामीण एसपी पहुंचे घटनास्थल, लिया जायजा
पुलिस ने क्रशर प्लांट में मौजूद मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल को दी गई। देर रात ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे इलाके का मुआयना किया। मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। फिलहाल ओरमांझाी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मजदूरों में डर, मालिक ने साधी चुप्पी
आगजनी की घटना के बाद क्रशर प्लांट के मजदूरों में खौफ का माहौल है। अपराधियों के डर से कुछ बताने को डर रहे हैं। यहां तक की क्रशर प्लांट के मालिक ने भी चुप्पी साध ली है। गुरुवार सुबह क्रशर के मालिक प्लांट में ही मौजूद थे। अपराधियों के डर से उन्होंने कोई भी जानकारी साझा करने से मना कर दिया।
टीएसपीसी की का प्रेस विज्ञप्ति हो रही वायरल
घटना के बाद तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) की एक प्रेस विज्ञप्ति वायरल हो रही है। इसे एरिया कमांडर विक्रांत जी के नाम से जारी किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ओरमांझी, कुचु, चंदवे, दुबलिया, पिस्का, रिंगरोड में काम करने व कराने वाले क्रशर संचालक, माइंस संचालक, भट्ठा संचालक, ठेकेदार व जमीन कारोबारी को धमकी दी गई है। कहा है कि सभी कारोबारियों को संगठन से बात कर के काम कराना होगा। संगठन को मैनेज किए बिना काम कराने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी। ओरमांझी थानेदार ने बताया कि जारी विज्ञप्ति की पुष्टि नहीं हुई है। टीएसपीसी में विक्रांत नाम के एरिया कमांडर के होने की भी जानकारी मुझे नहीं है।
जल्द ही दबोचे जाएंगे अपराधी : ग्रामीण एसपी
रांची के ग्रामीण एसपी ने ‘द फोटोन न्यूज’ को बताया कि टीएसपीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति की जानकारी पुलिस को नहीं है। इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात 8-9 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव में उत्पात मचाया। वाहनों और मजदूरों के साथ मारपीट की गई। पुलिस हर स्तर से मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।
खलारी में तीन वाहनों को अपराधियों किया था आग के हवाले
22 दिसंबर 2024 को खलारी के झील होटल के पास से मजदूरों के साथ मारपीट कर फ्लाई एश लदे दो डंपरों को चालक समेत अपराधियों ने अगवा कर लिया था। फिर सभी को निर्मल चौक के पास ले गए थे। दोनों डंपरों को खड़ा कर पहले रोड को जाम किया। इसके बाद तेल छिड़ककर आग लगा दी थी।
इस दौरान वहां चौक के किनारे रेलवे निर्माण से जुड़ा एक डंपर पहले से खड़ा था। अपराधियों ने उसे भी आग के हवाले कर दिया था। अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग भी की थी। दोनों डंपर चालकों को जमकर पीटा था। घटना के बाद आलोक गिरोह की ओर से भैरव सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर जिम्मेदारी ली थी। इसमें कहा गया था कि आलोक बॉस के घर की कुर्की जब्ती का बदला लेने के लिए डंपरो को आग के हवाल किया गया है।
छापर स्थित हेंदाग कोयला खदान में भी हुई मारपीट की जिम्मेदारी ली थी। साथ ही कहा था कि हमारी टीएसपीसी से कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।