Home » RANCHI POLITICAL NEWS: सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई से जांच कराने की मांग को सदन में उठाएगा एनडीए

RANCHI POLITICAL NEWS: सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई से जांच कराने की मांग को सदन में उठाएगा एनडीए

by Vivek Sharma
BJP MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। इसमें भाजपा, जदयू, आजसू और लोजपा के विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन सरकार की विफलताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में पुरजोर तरीके से उठाएगा।

ध्वस्त कानून व्यवस्था गठबंधन के एजेंडे में प्रमुख मुद्दा

उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। एनडीए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को सदन में प्रमुखता से उठाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसिया बर्बरता और राज्य में ध्वस्त कानून व्यवस्था गठबंधन के एजेंडे में प्रमुख मुद्दा रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किए गए अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक कर दिया है, जो झारखंड के जनभावनाओं का अपमान है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मदर टेरेसा के नाम पर नई योजना शुरू की जाए, परंतु अटल जी के नाम से चल रही योजनाओं को बदला न जाए।

सरकार को घेरने की तैयारी

एनडीए विधायकों ने विश्वविद्यालय संशोधन बिल, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में गिरावट, शिक्षक कमी, यूरिया की कालाबाजारी, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी और परीक्षा घोटालों जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने का निर्णय लिया। बैठक में आजसू विधायक निर्मल महतो ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को मिल रही जान से मारने की धमकियों का मुद्दा उठाया और इसे भी सदन में रखने की बात कही। वहीं लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि गठबंधन सभी गंभीर मुद्दों को मिलकर सदन में उठाएगा।

Related Articles