Home » झारखंड के छह विश्वविद्यालय में 1010 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि

झारखंड के छह विश्वविद्यालय में 1010 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि

by The Photon News Desk
Need Based Teachers
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Need Based Teachers : झारखंड के सरकारी काॅलेजाें में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां के छह विश्वविद्यालयों में नीड बेस्ड (आवश्यकता आधारित) असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके जरिए कुल 1010 पदाें पर नियुक्ति की जाएगी। सबसे अधिक 321 प्राेफेसर की बहाली रांची विवि में हाेगी जबकि सबसे कम जमशेदपुर महिला विवि में 27 पदाें पर नियुक्ति की जाएगी।

इन सभी विवि में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार चांसलर पाेर्टल पर या संबंधित विवि के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया इंटरव्यू व मेरिट के आधार पर हाेगी। मालूम हाे कि राज्य के सभी विवि में शिक्षकाें के 60 से 70 प्रतिशत पद रिक्त हैं।

इन रिक्तियाें के आधार पर ही नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है, ताकि शिक्षकाें की कमी काे दूर किया जा सके। इस नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी चांसलर पाेर्टल या संबंधित विवि की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Need Based Teachers : 57700 रुपए मिलेगा वेतन

आवश्यकता आधारित शिक्षकाें के पदाें पर चयनित हाेने वाले अभ्यर्थियाें काे 57700 रुपए महीना वेतन मिलेगा। नियुक्ति की प्रक्रिया यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप हाेगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का नेट, जेट, जेआरएफ या पीएचडी हाेना जरूरी है। जारी नाेटिफिकेशन में सभी विवि ने कह दिया है कि यह नियुक्ति तब तक के लिए हाेगी जब तक की इन पदाें पर स्थायी शिक्षकाें की बहाली नहीं हाे जाती। स्थायी शिक्षक नियुक्त हाेने पर आवश्यकता आधारित शिक्षकाें काे हटा दिया जाएगा। नियुक्ति की यह प्रक्रिया सभी विवि नया सत्र शुरू हाेने से पहले पूरी कर लेंगे।

जानिए किस विवि में कितने पदाें पर हाेगी नियुक्ति

विवि का नाम – कुल पद – आवेदन की अंतिम तिथि

– जमशेदपुर महिला विवि – 27 – 29 मार्च
– विनाेबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग – 290 – 31 मार्च
– डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची – 36 – 23 मार्च
– नीलांबर पितांबर विवि पलामू- 63 – 25 मार्च
– रांची विवि – 321 – 23 मार्च
– सिदो कान्हू मुर्मू विवि
दुमका – 273 – 20 मार्च

 

READ ALSO : कर्नाटक सरकार ने मंदिरों पर 10% टैक्स लगाने का किया ऐलान, शुरू हुआ विवाद

Related Articles