चाईबासा: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ पदाधिकारी नेलसम एयोन बागे ने आज सिंहभूम “कोल्हान” प्रमंडल, चाईबासा के 26वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद एयोन बागे ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोल्हान प्रमंडल के लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसी दिशा में वे कार्य करेंगे। एयोन बागे ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रमंडल के विकास के लिए विभिन्न विभागों के बीच
जनता से करेंगे सीधा संवाद
बेहतर समन्वय और पारदर्शिता स्थापित करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे, ताकि शासन और जनता के बीच की दूरी कम हो सके।
मोटरसाइकिल वाले पुलिस जवानों की होगी तैनाती
इस अवसर पर उन्होंने दिवाली की विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडल स्तरीय बैठक भी की, जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल से घूमने वाले पुलिस जवानों की तैनाती का निर्देश दिया, ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
Read Also: पलामू में ग्रामीण बैंक में छह करोड़ का घोटाला, पूर्व ब्रांच मैनेजर सासाराम से गिरफ्तार, भेजे गए जेल