Home » Khunti Murder News : खूंटी के अड़की में भतीजे ने चाचा को टांगी से काटकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या रहा कारण

Khunti Murder News : खूंटी के अड़की में भतीजे ने चाचा को टांगी से काटकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या रहा कारण

by Rakesh Pandey
Khunti Murder News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड में खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा गांव स्थित घटवाड़ा टोले में रविवार की देर रात दो से ढाई बजे के बीच एक भतीजे ने अपने चाचा (बड़े पिताजी) की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गन्सा लोहरा (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त खून से सनी टांगी चोपा लोहरा के घर से बरामद की गई है।

आरोपी सुगना लोहरा ने टांगी को लकड़ियों के बीच छिपा दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि रात लगभग दो से ढाई बजे के बीच कुछ आवाज सुनाई दी। डर के कारण वह कमरे से बाहर नहीं निकला, लेकिन जब आवाज बंद हो गई, तो वह अपने पिता के कमरे में गया।

वहां उसने देखा कि उसके पिता के माथे से काफी खून बह रहा है और उनकी सांसें रुक चुकी हैं। मृतक के भाई चोपा लोहरा और बेटों ने बताया कि हत्या चोपा लोहरा के बेटे सुगना लोहरा ने ही की है। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसपी मनीष टोप्पो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या चोपा लोहरा के पुत्र सुगना लोहरा ने की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also- Karaikal Road Accident : कराइकेला में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग किया जाम

Related Articles

Leave a Comment