Home » को-ऑपरेटिव कॉलेज में लिखी गई विकास की नई इबारत : पुस्तकालय हुआ अत्याधिक, कैंपस में लगा ATM

को-ऑपरेटिव कॉलेज में लिखी गई विकास की नई इबारत : पुस्तकालय हुआ अत्याधिक, कैंपस में लगा ATM

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को कोल्हान आयुक्त सह कुलपति मनोज कुमार ने पांच नए कार्यों का शुभारंभ किया। यह कॉलेज के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक और व्यक्तिगत विकास में सहायता करेगा। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने ATM रूम का उद्घाटन, पुस्तकालय का जीर्णोद्धार के उपरांत उद्घाटन किया गया। 50KVA सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया गया। संस्थापक M D MADAN के प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन हुआ। इसके अलावा महाविद्यालय की पत्रिका अभिव्यक्ति THE MANIFESTATION का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में अथिति के रूप में अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल,अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक,संस्थापक के सुपुत्र एम. मदन,इंडियन ओवरसीज बैंक वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वेश कुमार, CCDC डॉ मनोज कुमार महापात्रा, वित्त पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार सिंह,कमल चौधरी,राहुल कुमार, ठाकुर दास मांझी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के गौरव को पुनः बहाल करने की बात दोहराई। प्राचार्य ने कहा कि आधुनिकता के साथ कॉलेज के विकास कार्य को आगे ले जाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कृतसंकल्प है। प्राचार्य ने संस्थापक एम.डी.मदन के बेटे को विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार किया और अस्वस्थ रहने के बाबजूद उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

कुलपति ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना तकनीक कितना भी विकसित हो जाये, लेकिन किताबो का विशेष स्थान है।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि टेक्स्ट बुक के अलावा अन्य किताबो का जरूर से जरूर अध्ययन करें। महाविद्यालय परिसर में ATM की स्थापना पर कुलपति महोदय ने कहा कि विद्यार्थियों के सुविधा के लिए महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है।

कार्यक्रम में डॉ हसन इमाम मल्लिक और राजेश कुमार शुक्ल ने भी अपने विचार रखें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतरा कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिनी शर्मा ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं होगा मौजूद रहें।

Related Articles