जमशेदपुर : केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा सत्र 2025-26में पहली कक्षा और बालवाटिका में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हाे गयी। अभिभावक kvsonlineadmission.k vs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए आवेदन balvatika.kvs.gov.in पर हाेगा। आवेदन के समय बच्चे का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां सही भरनी हैं।
पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन सात मार्च से शुरू हो रहा है। यह प्रक्रिया 21 मार्च रात 10 बजे तक चलेगी। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक कम-से-कम छह साल होनी चाहिए। यानी बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उससे पहले हुआ हो। कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए आवेदन 2 से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में हाेगा। संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा। जन्म प्रमाणपत्र (वेरिफिकेशन के बाद यह लौटा दिया जाएगा), एससी, एसटी, ओबीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र (बच्चे के परिवार का निवास प्रमाण पत्र), सर्विस सर्टिफिकेट (अगर माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, तो पिछले सात सालों के ट्रांसफर डिटेल्स), बच्चे के दो पास पोर्टसाइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी। इसकी तैयारी पूर्व से ही छात्र कर लें।
Read Also- एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार साहित्य उत्सव में प्रस्तुत करेंगे शोध आलेख