Home » Kendriya Vidyalaya Sangathan : केंद्रीय विद्यालय : नामांकन के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 21 मार्च

Kendriya Vidyalaya Sangathan : केंद्रीय विद्यालय : नामांकन के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 21 मार्च

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : केंद्रीय विद्यालय संगठन ‎‎(केवीएस) द्वारा सत्र 2025-26‎में पहली कक्षा और बालवाटिका ‎में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से ‎‎प्रारंभ हाे गयी। अभिभावक ‎‎kvsonlineadmission.k ‎‎vs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन ‎‎कर सकते हैं। बालवाटिका-1 और ‎‎बालवाटिका-3 के लिए आवेदन ‎balvatika.kvs.gov.in पर हाेगा। ‎आवेदन के समय बच्चे का नाम,‎ अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, ‎ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी ‎जानकारियां सही भरनी हैं।
पहली ‎कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन ‎सात मार्च से शुरू हो रहा है। यह ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎प्रक्रिया 21 मार्च रात 10 बजे तक ‎चलेगी। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ‎बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 ‎तक कम-से-कम छह साल होनी‎ चाहिए। यानी बच्चे का जन्म 1 ‎अप्रैल 2019 या उससे पहले हुआ ‎हो। कक्षा 2 और इससे ऊपर की‎ कक्षाओं के लिए आवेदन 2 से 11 ‎अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में ‎हाेगा। संबंधित केंद्रीय विद्यालय के‎ प्रिंसिपल कार्यालय में फॉर्म जमा‎ करना होगा। जन्म प्रमाणपत्र‎ (वेरिफिकेशन के बाद यह लौटा ‎दिया जाएगा), एससी, एसटी, ‎ओबीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू ‎हो), निवास प्रमाण पत्र (बच्चे के ‎परिवार का निवास प्रमाण पत्र), ‎सर्विस सर्टिफिकेट (अगर‎ माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, ‎तो पिछले सात सालों के ट्रांसफर ‎डिटेल्स), बच्चे के दो पास पोर्ट‎साइज फोटो आदि की‎ आवश्यकता होगी। इसकी तैयारी‎ पूर्व से ही छात्र कर लें।‎

Read Also- एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार साहित्य उत्सव में प्रस्तुत करेंगे शोध आलेख

Related Articles