रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा जारी समन को लेकर उनके सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने की याचिका पर सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी। झारखंड हाई कोर्ट द्वारा पारित स्थगन आदेश के कारण इस मामले की सुनवाई पहले टल गई थी, जिसके बाद अदालत ने अगली तिथि 20 जनवरी तय की है। इस मामले में एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की बेंच में सुनवाई चल रही है।
25 नवंबर को कोर्ट ने दिया था सशरीर उपस्थित होने का आदेश
इससे पूर्व, 25 नवंबर को कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर को सशरीर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था। हालांकि, हेमंत सोरेन की ओर से उनकी उपस्थिति से छूट की याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका पर अब 20 जनवरी को सुनवाई होगी।
हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी समन आदेश
ईडी ने इस मामले में जवाब दाखिल किया था, और हेमंत सोरेन की ओर से सीजेएम कोर्ट के समन आदेश को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा ने 3 जून को इस मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया था। इसके बाद से मुख्यमंत्री की कोर्ट में उपस्थिति को लेकर विवाद जारी है। मामले में हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट में उपस्थिति से संबंधित याचिका दाखिल की गई थी, और यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है।
Read Also- President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नक्सलवाद के खिलाफ संकल्प, किया शोक व्यक्त

