Home » RANCHI NEWS: झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए एनआईए की ट्रेनिंग स्टार्ट, बताई गई तकनीक

RANCHI NEWS: झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए एनआईए की ट्रेनिंग स्टार्ट, बताई गई तकनीक

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: एनआईए द्वारा झारखंड पुलिस अधिकारियों को आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच हेतु दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय (आईटीएस) में एनआईए द्वारा दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी, अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिन्हा और एनआईए रांची के पुलिस अधीक्षक वैभव सक्सेना उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य झारखंड पुलिस के अधिकारियों को आतंकवाद से संबंधित मामलों के अनुसंधान एवं विचारण की प्रक्रिया में विशेष दक्षता प्रदान करना है। कार्यशाला में भारतीय पुलिस सेवा के तीन परीक्ष्यमान अधिकारी, झारखंड पुलिस सेवा के 13 परीक्ष्यमान अधिकारी, राज्य के विभिन्न जिलों से 31 पुलिस उपाधीक्षक, 4 पुलिस निरीक्षक और 5 पुलिस अवर निरीक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम 2 सितंबर तक चलेगा। जिसमें आतंकवाद विरोधी जांच से संबंधित व्यवहारिक और कानूनी पहलुओं पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह पहल राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग के स्वास्थ्य मद की राशि खर्च को लेकर की बैठक, ये दिया टास्क 

Related Articles

Leave a Comment