रांची : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में 22 नवंबर, 2019 को हुए नक्सली हमले के मामले में गुमला निवासी रंथू उरांव को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रिमांड पर लिया है। इस हमले में चंदवा थाने में तैनात दारोगा सुकरा उरांव समेत चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने अदालत से रंथू उरांव को चार दिनों तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति प्राप्त की है।
नक्सली हमले की घटना
22 नवंबर, 2019 की रात को नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया गांव में पीसीआर वैन पर हमला किया। इस हमले में दारोगा सुकरा उरांव सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। नक्सलियों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे। पुलिस ने 23 नवंबर, 2019 को घटना का मामला दर्ज किया था और एनआईए ने इसे 2020 में टेक ओवर कर लिया था।
एनआईए की पूछताछ, रिमांड की अवधि
एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने रंथू उरांव को पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। रिमांड की अवधि 18 से 21 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान रंथू से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जाएगी। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एनआईए की जांच
एनआईए ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और रंथू उरांव से पूछताछ करके नक्सलियों के नेटवर्क और हमले के विस्तृत विवरण की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। इस हमले के बाद से नक्सली गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बलों की कार्रवाई बढ़ा दी गई थी, और एनआईए ने इसे अपने हाथ में लेकर और भी गंभीरता से जांच शुरू की थी।