Home » निज्जर की हत्या से बिगड़े संबंध, अब भारत की अखंडता के सम्मान से बनेगी- भारत-कनाडा संबंध

निज्जर की हत्या से बिगड़े संबंध, अब भारत की अखंडता के सम्मान से बनेगी- भारत-कनाडा संबंध

कनाडा ने निज्जर हत्या मामले में 4 भारतीयों को गिरफ्तार किया था। इस विवाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास सी आ गई थी। अब कनाडा ने भारत की क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में कुछ बातें कही है। कहा जा रहा है कि कनाडा की ओर से इस बयान का अर्थ भारत-कनाडा के रिश्तों में सुधार ला सकता है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। भारत-कनाडा के बीच कुछ वक्त से तनाव की स्थिति है। ये तनाव खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से है। अब कनाडा ने भारत की क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में कुछ बातें कही है। कहा जा रहा है कि कनाडा की ओर से इस बयान का अर्थ भारत-कनाडा के रिश्तों में सुधार ला सकता है।

4 अक्तूबर को ओटावा में कनाडाई विदेशी हस्तक्षेप आयोग की सुनवाई में उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने कहा कि कनाडा की नीति बेहद साफ है कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान होना चाहिए। भारत एक है और यह बहुत साफ कर दिया गया है। कनाडा और भारत एक दशकों से साझेदार है। भारत एक महत्वपूर्ण वैश्विक खिलाड़ी बनता जा रहा है औऱ कनाडा अपनी नीतियों से इसका ध्यान रख रहा है।

दोनों देशों के संबंध जटिल, किंतु बातचीत जारी
सितंबर में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ और दोनों देश विदेशी व्यापार समझौते पर भी काम कर रहे थे। कनाडा ने कहा कि कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या के बाद से रिश्तों में कुछ बदलाव आय़ा। वो विवाद 41 राजनयिकों के निष्कासन से खत्म हुआ। दोनों देशों के संबंध जटिल है, किंतु दोनों देशों के बीच संवाद के रास्ते खुले है और बातचीत जारी है।

कनाडा खालिस्तान समर्थक सिखों का केंद्र बन रहा है- भारत
गौरतलब है कि सितंबर 2023 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कनाडाई संसद (House Of Commons) में निज्जर की हत्या के संबंध में बयान देते हुए भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की बात कही थी। तब भारत ने ट्रुडो के आरोपों को खारिज कर दिया था। साथ ही भारत ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की थी कि कनाडा खालिस्तान समर्थक सिखों का केंद्र बन रही है।

निज्जर हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आ गई थी खटास
कनाडा ने निज्जर हत्या मामले में 4 भारतीयों को गिरफ्तार भी किया था। इस विवाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास सी आ गई थी। इसके बाद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ट्रुडों ने मोदी को बधाई संदेश देते हुए कहा था कि अब भारत के साथ बातचीत फिर से शुरु हो सकती है।

कौन था हरदीप सिंह निज्जर
हरदीप सिंह निज्जर एक भारतीय मूल का कनाडाई सिख अलगाववादी नेता था। 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर की पार्किंग में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिख संगठनों का मानना था कि वो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता था। भारत सरकार ने जिन 40 वांछित आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का भी नाम था। 2019 में निज्जर को कनाडा में काफी लोकप्रियता मिली। वहां उसने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरूनानक सिख गुरूद्वारा का नेतृत्व संभाला था।

Read Also: Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का हिंदू मंदिर पर हमला, की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

Related Articles