Home » Jharkhand Nirsa Colliery Theft : निरसा में कोलियरी के पंप हाउस से पांच लाख रुपए के क्वायल की चोरी

Jharkhand Nirsa Colliery Theft : निरसा में कोलियरी के पंप हाउस से पांच लाख रुपए के क्वायल की चोरी

by Anand Mishra
Jharkhand Nirsa Colliery Theft
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Nirsa (Jharkhand) : झारखंड के निरसा स्थित बैजना कोलियरी के 31 नंबर खदान के समरसेबल पंप हाउस में सोमवार की देर रात चोरों ने धावा बोलकर 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर का क्वायल चुराकर भागने में सफल रहे। चोरी गए क्वायल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

यह है मामला

हरियाजाम पांच एवं छह नंबर कोलियरी के भूमिगत खदान के हालेजघर के बगल में ही समरसेबल पंप घर है। इससे बैजना कोलियरी 31 नंबर भूमिगत खदान से पानी की निकासी की जाती है है। पानी निकासी के लिए वहां 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने समरसेबल पंप हाउस पर धावा बोल दिया। चोर सबमसेबल पंप हाउस का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। चोरों ने 11 हजार विद्युत प्रवाहित खंभे से ट्रांसफार्मर में आए केबुल को काट दिया। उसके बाद एक हजार केवीए के ट्रांसफार्मर का नट-बोल्ट खोलकर उसमें से सारा तेल गिरकर ट्रांसफार्मर में लगे लाखों रुपए के क्वायल चुराकर भाग निकले। ट्रांसफार्मर में एल्यूमिनियम का तार होने के कारण केवल चोरों ने उसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह कोलियरी के कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली। उसके बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

एक घंटा उत्पात मचाते रहे चोर, कर्मियों को भनक तक नहीं

समरसेबल पंप के बगल में हरियाजाम पांच व छह नंबर कोलियरी का हालेज घर है। उसके बगल में ही कोलियरी का कार्यालय एवं खदान है। चोरों ने समरसेबल पंप का ट्रांसफार्मर खोलकर सरा तेल गिरा दिया। उसके बाद क्वायल निकाल कर चलते बने। बावजूद, वहां कार्यरत किसी भी कोलकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी। ट्रांसफार्मर का क्वायल निकालने में चोरों को करीब 45 मिनट से एक घंटा लगा होगा, परंतु किसी को कानों कान इसकी भनक भी नहीं लगी।

ट्रांसफार्मर के क्वायल पर लुटेरों की नजर

केबल लुटेरों एवं चोरों की नजर अब केबुल के बजाए ट्रांसफार्मर के क्वायल पर है। चोर ट्रांसफार्मर का नट-बोल्ट खोलकर आसानी से उसमें से क्वायल निकाल लेते हैं। क्योंकि, उसमें सिर्फ कॉपर ही रहता है। केबुल लुटेरों के आतंक से प्रतिमाह लाखों रुपए के नुकसान से परेशान ईसीएल (ECL) प्रबंधन अब ज्यादातर स्थानों पर एल्युमिनियन क्वायल वाले ट्रांसफार्मर एवं केबुल लगाने पर जोर दे रहा है।

Related Articles

Leave a Comment