Home » NIT jamshedpur Placement: जमशेदपुर एनआईटी की छात्रा काे 1.23 कराेड़ का पैकेज

NIT jamshedpur Placement: जमशेदपुर एनआईटी की छात्रा काे 1.23 कराेड़ का पैकेज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: NIT jamshedpur Placement:  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) आदित्यपुर में इसबार रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रूबरिक 1.23 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ लॉक किया है।

यह झारखंड में किसी भी स्टूडेंट काे मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। यह जानकारी संस्थानं की ओर से साेमवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में निदेशक गाैतम सूत्रधार ने दी।

उन्हाेंने बताया कि आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने संस्थान के छः विद्यार्थियों को 82 लाख सालाना पैकेज के साथ कैंपस चयन किया है। उन्हाेंने बताया कि इस साल एनआईटी में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 631 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है।

इस साल 93.76 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। संस्थान की तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे को 82 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) के पैकेज के साथ ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलसियन ने लॉक किया है।

NIT jamshedpur Placement : संस्थान के 311 से अधिक छात्राें काे 10 लाख से अधिक का पैकेज:

प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 673 छात्रों (बीटेक में) में से, 311 छात्रों ने 10 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए, 70 छात्रों ने 20 लाख रुपये से अधिक, 37 छात्रों ने 30 लाख और 11 छात्रों ने 50 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त हुआ है। जिसमें एक सराहनीय औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

NIT jamshedpur Placement : इन कंपनियाें ने लिया हिस्सा

कैंपस करनेवाली कंपनियों में अमेजन, ऑर्कल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील और कई टाटा सहायक कंपनियाँ, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पॉवर्स, वेदांता आदि शामिल हैं। संस्थान ने अपने बी. टेक छात्रों के लिए 93.76% की प्लेसमेंट प्रतिशत मिला है।

Related Articles