Home » Noida: न्यूज़ 24 एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा 65 करोड़ की रंगदारी मामले में गिरफ्तार, चैनल को ब्लैकमेल करने का आरोप

Noida: न्यूज़ 24 एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा 65 करोड़ की रंगदारी मामले में गिरफ्तार, चैनल को ब्लैकमेल करने का आरोप

पुलिस ने शाजिया निसार के घर पर छापेमारी कर ₹34.50 लाख नकद बरामद किए हैं। धमकी देने और पैसों की मांग की ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नोएडा: टेलीविजन पत्रकारिता जगत के दो चर्चित नाम- न्यूज़ 24 की एंकर शाजिया निसार और पत्रकार आदर्श झा को नोएडा पुलिस ने 65 करोड़ रुपये की रंगदारी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने एक टीवी चैनल के वरिष्ठ संपादक को झूठे यौन उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने की कोशिश की।

नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर (संख्या 195/2025) के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को गौतमबुद्ध नगर की अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) में भेज दिया गया है।
छापेमारी में मिले ₹34.50 लाख नकद, ऑडियो-वीडियो सबूत बरामद
पुलिस ने शाजिया निसार के घर पर छापेमारी कर ₹34.50 लाख नकद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि धमकी देने और पैसों की मांग की ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं, जो इस पूरे ब्लैकमेलिंग रैकेट की पुष्टि करती हैं।

भारत 24 चैनल प्रबंधन की ओर से तीन FIR दर्ज
इस मामले में भारत 24 चैनल के प्रबंधन की ओर से तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं:

  1. चैनल के MD और ग्रुप एडिटर द्वारा
  2. कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा द्वारा
  3. एचआर हेड अनु श्रीधर द्वारा
    एफआईआर में आरोप है कि शाजिया निसार ने चैनल के एडिटर सैयद उमर को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और शुरुआत में 5 करोड़ की मांग, बाद में बढ़ाकर 65 करोड़ रुपये कर दी।

शाजिया और आदर्श का विवादों भरा अतीत
सूत्रों के अनुसार, शाजिया निसार को करीब 7-8 साल पहले जी सलाम चैनल में आदर्श झा की सिफारिश पर नौकरी मिली थी। इसके बाद नवंबर 2022 में वह भारत 24 चैनल से जुड़ीं, लेकिन चैनल में उनका व्यवहार लगातार विवादों में रहा। एचआर और संपादकों से उनके संबंध तनावपूर्ण रहे।

पुलिस को ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट की आशंका
नोएडा पुलिस इसे एक संगठित ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट का हिस्सा मान रही है और जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क में अन्य पत्रकार, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। पुलिस और चैनल प्रबंधन दोनों ही इसे संस्था की छवि खराब करने की साज़िश मान रहे हैं।

Related Articles