39
पलामू : झारखंड के पलामू जिले से मंगलवार को दर्दनाक हादसे की खबर मिली। यहां नवाजयपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में सोमवार की रात एक 17 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अरविंद भुइयां की बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमाॅर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात किसी बात को लेकर पूनम कुमारी का परिजनों से विवाद हो गया था। इसी बात से नाराज होकर उसने घर के पास स्थित कुएं में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना नवाजयपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन में जुटी है।

