Home » लोकसभा चुनाव में लेखा जांच नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को नोटिस

लोकसभा चुनाव में लेखा जांच नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को नोटिस

by Rakesh Pandey
Notice to six candidates
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • अंतिम तिथि 18 मई को लेखा की जांच नहीं कराएंगे तो होगी कानूनी कार्रवाई

लातेहार/Notice to six candidates: लोकसभा चुनाव अंतर्गत निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रत्याशियों के लेखा जांच के लिए तीन तिथि निर्धारित की गई है। 9 मई, 14 मई, 18 मई 2024 निरीक्षण के लिए दूसरी तिथि 14 मई निर्धारित था। परंतु अपराहन 5 बजे तक कुछ प्रत्याशियों अथवा प्रत्याशियों द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता के द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिए लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

Notice to six candidates: प्रत्याशियों का विवरण

– महेश बाण्डो बहुजन मुक्ति पार्टी, ग्राम- डाढा पोस्ट थाना सदर चतरा, जिला-चतरा( 9 मई को भी अनुपस्थित)

-सुमित कुमार यादव, समता पार्टी ग्राम-सगालीम थाना-पाकी पोस्ट-सगालीम, जिला-पलामू (9 मई को भी अनुपस्थित)

– विक्रांत कुमार सिंह, स्वतंत्र ग्राम-कोमर थाना पोस्ट-बालुमाथ, जिला लातेहार, (9 मई को भी अनुपस्थित)

– मो. अबुजर खान, स्वतंत्र ग्राम हुलाग, पोस्ट सगालीम, थाना पाकी जिला पलामू

– अर्जुन कुमार, सीपीआई, ग्राम-ईचाकर्बुद, पोस्ट-नावाडीह डमौल, सिमरिया, चतरा

– लव कुमार पंडित, भागीदारी पार्टी, गृह संख्या-14, ग्राम केन्दुआ, पोस्ट पाण्डेबारा, थाना-चौपारण, जिला हजारीबाग।

Notice to six candidates: लेखा निरीक्षण की अगली तिथि 18 मई निर्धारित

अब लेखा पंजी का निरीक्षण करने के लिए अगली तिथि 18 मई रखी गई है। उस दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक व्यय प्रेक्षक के समक्ष चतरा डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन (विकास भवन के बगल में) में लेखा निरीक्षण के लिए प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता के द्वारा लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 77 के तहत यह माना जाएगा कि निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा संधारित करने में आप असफल रहे हैं एवं आपलोग के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Read also:- केबुल कंपनी के घरों में बिजली कनेक्शन मामले की हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

Related Articles