नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, नॉर्दर्न रेंज-1 ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात चोर, चेन स्नैचर और ऑटो लिफ्टर राहुल उर्फ प्रिंस (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। मंगलपुरी निवासी राहुल 38 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके कब्जे से तिलक नगर और केशव पुरम क्षेत्र से चुराई गई चार सोने की चेन, जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है, बरामद की गई हैं। इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक सहित चार चोरी की बाइक (दो अपाचे, एक बुलेट और एक स्कूटी) भी जब्त की गई हैं। इस गिरफ्तारी से आठ आपराधिक मामले सुलझाए गए है।
जेल से छूटते ही शुरू किया अपराध
राहुल उर्फ प्रिंस 28 मार्च 2025 को जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के तुरंत बाद उसने पश्चिमी दिल्ली में लूट और चेन स्नैचिंग शुरू कर दी, जिससे जनता में दहशत फैल गई। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी
एसआई निरंजन और एएसआई पवन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पुखराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एसआई संजय राणा, एसआई खुशबू, एएसआई पवन, एचसी नरेंद्र और तकनीकी विशेषज्ञ एचसी दिनेश शामिल थे। शनिवार, 2 जून 2025 को, सूचना मिली कि राहुल रोहिणी के सेक्टर-4, लाल क्वार्टर में अपने सहयोगी से मिलने आएगा। इसके आधार पर जाल बिछाकर उसे धर दबोचा गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
राहुल मंगलपुरी के एक गरीब परिवार से है और 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह किशोरावस्था में कुख्यात अपराधी नीरज के संपर्क में आकर चोरी और स्नैचिंग में लिप्त हो गया। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इस सफलता के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने टीम की सराहना की।
Read Also- Delhi Fire : लक्ष्मी नगर के वी3एस मॉल में आग, कोई हताहत नहीं