चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील लिमिटेड के न्यू डीसीएम प्लांट ओएल-1, 2 तथा 3 माइंस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह कन्वेयर बेल्ट मोटर के नीचे एक मजदूर के सिर और हाथ के टुकड़े मिले, जिससे माइंस के मजदूरों में सनसनी फैल गई।

Chaibasa Hindi News : कहां हुई घटना
यह कन्वेयर बेल्ट टाटा स्टील के नोवामुंडी माइंस एलआरपी से बटमबीन प्लांट तक जाती है। सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी की अगुवाई में एक टीम घटनास्थल पर भेजी। पुलिस ने शव के शेष भागों की खोजबीन के लिए टाटा स्टील के सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया।
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस को शव का सिर्फ सिर और एक दायां हाथ ही मिला। अनुसंधान के चलते कन्वेयर बेल्ट के लाइन के डिस्पैच को बंद कर दिया गया। सिक्योरिटी और पुलिस ने मिलकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया। नोवामुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Chaibasa Hindi News : पुलिस का अनुसंधान जारी
अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव के टुकड़े किसी मजदूर के हैं या फिर चोरी करते हुए किसी बदमाश की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आकर मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Read Also- Jharkhand Naxal Encounter : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी कमांडर ढेर