Home » Jamshedpur Campus Selection : NTTF के तीन छात्रों को एनएमट्रॉनिक्स में चयन, मिला 4 लाख रुपये का पैकेज

Jamshedpur Campus Selection : NTTF के तीन छात्रों को एनएमट्रॉनिक्स में चयन, मिला 4 लाख रुपये का पैकेज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के लिए हाल ही में गर्व का अवसर रहा, जब संस्थान के तीन छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी एनएमट्रॉनिक्स में हुआ। कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया के तहत इन छात्रों को कुल 4 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी के लिए चुना गया है।एनएमट्रॉनिक्स कंपनी ने बीते दिनों संस्थान में आकर छात्रों के लिए रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू प्रक्रिया का आयोजन किया। रिटन टेस्ट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के दो और मेकाट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट फैक्ट्री डिपार्टमेंट से एक छात्र को शॉर्टलिस्ट किया गया।

इसके पश्चात इंटरव्यू राउंड में छात्रों की व्यक्तिगत क्षमताओं और तकनीकी ज्ञान का आकलन किया गया। इस पूरी चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से नोएडा के विमान सिंह और रश्मि प्रमाणिक तथा मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से परी देव शर्मा का एनएमट्रॉनिक्स में चयन हुआ। ये सभी छात्र एनटीटीएफ के 2022-2025 बैच के फाइनल ईयर के हैं। संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के सभी शिक्षक, प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा सिंह और मिथिला महतो ने भी हर्ष व्यक्त किया।

इसके अलावा अजीत कुमार, हरेश, वरुण कुमार, मनीष कुमार, पल्लवानी, शर्मिष्ठा समेत अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी। प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों की सफलता को संस्थान की उपलब्धि बताया और उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि एनटीटीएफ गोलमुरी के गुणवत्ता-प्रधान तकनीकी प्रशिक्षण की पहचान भी है, जिससे झारखंड जैसे राज्य के युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं।

Read also Jamshedpur Congress Rally : जमशेदपुर में 25 मई को होगी संविधान बचाओ रैली, कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होंगे शामिल

Related Articles