Home » एनटीटीएफ-आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में 2021-24 बैच के छात्रों को दी गई विदाई

एनटीटीएफ-आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में 2021-24 बैच के छात्रों को दी गई विदाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/NTTF-RD students farewell: गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ-आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में शनिवार को ‘अलविदा दिवस’ मनाया गया, जिसमें 2021-4 बैच के छात्रों को विदाई दी गई।

संस्थान परिसर में आयोजित समारोह का उद्धाटन अतिथियों एवं संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन व उपप्राचार्य रमेश राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान गायन और नृत्य आदि जैसी कई मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया। समारोह में संस्थान के शिक्षक, स्टाफ एवं कई महिलाओं ने हिस्सा लिया।

सर्वप्रथम शोभा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आकाश एंड ग्रुप ने अपने गायन से समां बांध दिया। समारोह में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के सभी छात्रों की इस नए सफर में उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं तकनीकी के क्षेत्र में संस्थान का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी गई।

ज्ञात हो कि फाइनल ईयर के सभी बच्चे विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं। CPO8 से अनुप्रिया एवं ग्रुप और CP01 से राहुल एंड ग्रुप ने समारोह में चार चांद लगा दिया। मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनीशा और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।

जयप्रकाश ने मिस्टर एनटीटीएफ़ का किताब जीता वोही ममता महतो द्वारा मिस एनटीटीएफ का किताब अपने नाम किया गया। मौके पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को अपने इस नई सफर में तकनीकी शिक्षा का प्रयोग कर, जीवन में अग्रसर होने की बात कही एवं विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

धन्यवाद ज्ञापन स्नेहा होता ने किया, जबकि इस अवसर पर शिप्रा, रोहित कुमार सिंह, दीपक सरकार, पंकज, मंजर, मृणमय, रोहित, नकुल, अजीत, रंजीत, ज्योति, नेहा, मिथिला, ज्योति, मंजुला, वीणा, मनीषा, इतिश्री, शर्मिष्ठा, सागरिका, स्मृति, शिल्पा एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

 

Read also:- यूजीसी का प्रावधान 3 से 6 माह का हैं शाॅर्ट टर्म कोर्स, जुड़ेगा क्रेडिट, नए सत्र में ग्रेजुएशन के साथ कर सकते हैं

Related Articles