Home » ODISHA TRAIN TRAGEDY : बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई जांच शुरू, घटना स्थल पर पहुंची टीम

ODISHA TRAIN TRAGEDY : बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई जांच शुरू, घटना स्थल पर पहुंची टीम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर:  ओडिशा के बालेश्वर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद मंगलवार को सीबीई की टीम जांच के लिए बालासोर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद घटना स्थल का मुआयना किया. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में मौजूद सीबीआई अधिकारियों की टीम ने सोमवार को खड़गपुर से जांच शुरू की थी. जहां दुर्घटना हुई है, वह खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज और रेलवे की तकनीकी चीजें देखी गयी. उसके बाद मंगलवार को टीम बालासोर पहुंची. दुर्घटनास्थल पर जाकर सीबीआई अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने वाले जीआरपी अधिकारियों से भी बात की.सीबीआई अधिकारी हादसे वाले दिन ड्यूटी पर तैनात रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सवाल जवाब करने के साथ ही कइ अहम जानकारियां इकट्ठा की.

गौरतलब हो कि शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. केंद्रीय एजेंसी की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया है कि रेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद भारत सरकार ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था. ओडिशा सरकार की सहमति मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही बालेश्वर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने जो दुर्घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है, उसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि इस ट्रेन हादसे की सभी एंगल से जांच होगी. फॉरेंसिक व सीबीआई टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का कार्य शुरु कर दिया है. वे जांच के साथ- साथ सभी प्रकार के प्रमाण एकत्रित कर रहे हैं. रेलवे की ओर से उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
इधर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैक के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस बात की जांच कर रही थी कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है और किसकी लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है.

घायल यात्रियों से मिलने पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों से मिलने कटक के अस्पताल में मिलने पहुंची. यहां ममता बनर्जी ने कहा, अभी विवाद करने का समय नहीं है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सामने आये. उन्होंने कहा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं. पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गयी है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है. 31 अभी लापता हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को नौकरी का ऐलान :
ममता बनर्जी ने कहा, हादसे में जिनका हाथ पैर कटा है हम उनको नौकरी देंगे. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जायेगी. सीबीआई जांच पर कुछ नहीं कहना है. इतने लोग मारे गये हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए. अभी परिवारों को मदद करने का वक्त है. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की थी.

भीषण रेल हादसे के दौरान करंट लगने से 40 की गयी जान
बालासोर जिले में हुए रेल हादसे के दौरान 40 यात्रियों की मौत करंट लगने से हो गयी. उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं. बताया जाता है कि हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर (बेंगलुरु)-हावड़ा एक्सप्रेस और एक खड़ी मालगाड़ी के बीच दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर डिब्बों पर गिर गये, जिससे इनकी मौत हुई. बालेश्वर के पुलिस उपनिरीक्षक पी कुमार नायक ने प्राथमिकी में कहा कि कई यात्रियों की मौत चोट लगने और ऊपर से जा रहे तारों के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से हुई है. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद डिब्बों के पलटने से बिजली के खंभे गिर गये जिससे ऊपर से जा रहे तार टूट कर रेल डिब्बों पर आ गिरा, जिससे कई जानें गयीं.

 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 39 मृतकों के लिए 1.95 करोड़ किये मंजूर
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाहानगा रेल दुर्घटना मामले में पहचान किये गये 39 मृतकों के लिए 1.95 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन मृतकों में भद्रक जिले के 8, जाजपुर जिले के 2, बालेश्वर जिले के 14, मयूरभंज जिले के 9, खुर्दा जिले के 2, कटक जिले के 2 व केन्दुझर जिले के एक व्यक्ति शामिल है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर के बाहानगा के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान की जायेगी. गंभीर रुप से घायल लोगों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी.

ट्रेन हादसे में मृत्कों की संख्या पहुंची 288
बालासोर के बाहानगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृत्कों की संख्या बढ़कर 288 हो गयी है. राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना बालेश्वर जिले के जिलाधिकारी की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी. जेना ने पत्रकारों को बताया कि दुर्घटना स्थल से कुल 193 शव भुवनेश्वर लाया गया था. बालेश्वर में ही 94 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. भद्रक मेडिकल में चिकित्सा के लिए लाये गये एक घायल व्यक्ति की वहां मौत हो गयी. उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. उन्होंने कहा कि 96 एंबुलेंस में से 193 शवों को भुवनेश्वर भुवनेश्वर लाया गया. उसमें से 110 शवों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Related Articles