

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्रासाली ओपी थाना अंतर्गत दोपाइ कुदासाईं गांव में 64 वर्षीय ओझा मांगता तियु की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 10 बजे ओझा मांगता तियु अपने घर में था, तभी गांव के ही उटी लोहार और लोदो गोप उसके घर आए और उसे बुलाकर अपने साथ ले गए।

मांगता तियु के रात में घर वापस न आने पर परिजनों ने सुबह से उन्हें ढूढ़ना शुरू किया। रविवार सुबह गांव के कुछ बच्चे तालाब की ओर गए, जहां उन्होंने मांगता तियु का शव देखा। बच्चों ने गांव में आकर लोगों को इस बात की जानकारी दी।

परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पुष्टि की
सूचना के बाद ग्रामीणों और मांगता तियु के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिजनों ने उटी और गोप पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने मुफस्सिल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के उटी लोहार और लोदो गोप ने ही मांगता तियु को घर से बुलाकर पत्थर से मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।
ओझा-गुणी का काम करता था मांगता तियु
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मांगता तियु थोड़ा बहुत ओझा-गुणी का काम करता था। पुलिस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
