

मुंबई : आदिपुरूष के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म OMG 2 फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। जिसके कई सीन को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। दरअसल टीजर के एक सीन दिखाया गया है कि भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है।

इस पर यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं। वे लगातार इसे शेयर कर फिल्म के रिलीज करने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इन विवादों के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है। अब यह कमेटी फिल्म को देखने के बाद इस पर अपना व्यू देगी।

जिसके आधार पर फिल्म को सर्टिफिकेट देने या न देने पर सेंसरबोर्ड फैसला लेगा। वहीं फिल्म पर आए संकट के बाद मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है।

OMG-2 में शिव रूप में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार :
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है। जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाले दृश्य पर आपत्ति जताई है।
लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। वे इस सीन को फिल्म से निकाल देने या बदलने की मांग कर रहे हैं। विदित हो कि इससे पहले आयी OMG फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आए थे।
टल सकती है रिलीज डेट :
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी है। लेकिन जिस प्रकार से सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार किया है। उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का रिलीज डेट टल सकती है। अगर बोर्ड फिल्म के कुछ सीन में बदलाव की शर्त रखता है तो फिर तय डेट पर फिल्म का रिलीज हो पाना संभव नहीं होगा।
विदित हो कि पहले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा था। हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
आदिपुरूष को सर्टिफिकेट देकर आलोचना झेल चुका है बोर्ड :
आदिपुरूष को सर्टिफिकेट देकर आलोचना झेल चुका सेंसर बोर्ड अब नहीं लेना चाहता रिस्क: विदत हो कि पिछले महीने प्रभास व कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आदिपुरूष रिलीज हुई थी। यह फिल्म रामायण पर आधारित थी। फिल्म रिलीज होने के साथ ही इसके डायलॉग को लेकर विवाद हो गया था। तब सेंसर बोर्ड को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
कई लोगों ने इसे एक निष्क्रिय संस्था बता दिया था। इसी के बाद बोर्ड ने धर्म आधारित फिल्मो को अब सोच समझ व उसके सभी दृश्यों को सही ढंग से देख लेने के बाद ही सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है।
