गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ललमटिया थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है।
क्या है घटना
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने एक परिचित युवक के साथ महगामा से ललमटिया बस से आई थी और रेल पटरी के किनारे पैदल चल रही थी। रास्ते में दोनों कुछ देर के लिए सुनसान जगह पर रुके। उसी समय दो युवक वहां पहुंचे, जिन्होंने पहले महिला के साथ मौजूद युवक को मारपीट कर भगा दिया और फिर महिला के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।
Jharkhand Godda Gangrape Case : एक आरोपी धराया, एक फरार
घटना के बाद पीड़िता का साथी युवक पास के गांव से लोगों को लेकर आया। मौके पर ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Jharkhand Godda Gangrape Case : मेडिकल जांच और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। जिला एसपी अनिमेष नैथानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई कर रही है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
Jharkhand Godda Gangrape Case : विधायक हेमलाल मुर्मू की मांग : दोषियों को मिले फांसी
घटना के बाद लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू गोड्डा पहुंचे और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला आदिवासी समुदाय की अस्मिता से जुड़ा है और इसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई जानी चाहिए। यह केवल एक महिला पर हमला नहीं, आदिवासी समाज पर हमला है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले।
ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में हंगामा
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में प्रदर्शन और हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की और महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।