Home » Mahakumbh : बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए ऑपरेशन-11 से होगा क्राउड मैनेजमेंट

Mahakumbh : बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए ऑपरेशन-11 से होगा क्राउड मैनेजमेंट

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के अमृत स्नान (Vasant Panchami Amrit Snan) पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर ऑपरेशन-11 (Operation-11) के तहत क्राउड मैनेजमेंट (Crowd Management) और ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) के विशेष उपाय लागू किए जा रहे हैं।

वन-वे रूट और ट्रैफिक डायवर्जन का होगा सख्त पालन

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान के दिन वन-वे रूट (One-Way Route) पर सख्ती से अमल किया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू होगा ताकि श्रद्धालुओं का सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके।

पांटून पुलों और घाटों पर विशेष इंतजाम

पांटून पुल (Pontoon Bridges) और स्नान घाटों (Bathing Ghats) पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल (Police Force) और बैरिकेडिंग (Barricading) की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मोटरसाइकिल दस्तों (Motorcycle Squads) को तैनात किया गया है।

न्यू यमुना ब्रिज और शास्त्री सेतु पर सुरक्षा

न्यू यमुना ब्रिज (New Yamuna Bridge) पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। ब्रिज की साइड रेलिंग को मजबूत किया गया है। इसके अलावा, शास्त्री सेतु (Shastri Setu) पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पीएसी (PAC) और मोटरसाइकिल दस्ते सक्रिय रहेंगे।

टीकरमाफी मोड़ और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्था

टीकरमाफी मोड़ (Tikarmufi Mod) पर भीड़ प्रबंधन के लिए सीएपीएफ (CAPF) की तैनाती की गई है। यातायात को झूंसी (Jhunsi) की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। सड़क डिवाइडर्स को समतल कर सुगम यातायात सुनिश्चित किया गया है।

रेलवे स्टेशन और बस संचालन

झूंसी रेलवे स्टेशन (Jhunsi Railway Station) पर एंट्री और एग्जिट के लिए बैरिकेडिंग की गई है। रेलवे अधिकारियों के समन्वय से ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी (Train Frequency) बढ़ाई जा रही है। सरस्वती द्वार (Saraswati Dwar) से गोरखपुर और वाराणसी के लिए अस्थायी बस स्टेशन (Temporary Bus Stations) का संचालन होगा।

प्रयाग जंक्शन और चौराहों पर विशेष सुरक्षा

प्रयाग जंक्शन (Prayag Junction) पर पुलिस और पीएसी के साथ साइनेज (Signages) की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यातायात को डायवर्ट करने के लिए बालसन चौराहा (Balsan Chauraha) और मेडिकल कॉलेज चौराहा (Medical College Chauraha) पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

क्यूआरटी और मोटरसाइकिल दस्तों की तैनाती

अमृत स्नान के दौरान 56 क्विक रिस्पांस टीम और 15 मोटरसाइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। प्रमुख स्थानों पर क्रेन (Cranes) की व्यवस्था की गई है ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

अतिरिक्त फोर्स और सुरक्षा प्रबंध

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए दो कंपनी आरएएफ (RAF) और तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

सरकार का उद्देश्य

महाकुंभ 2025 के दौरान बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए यह योजना तैयार की गई है। योगी सरकार का उद्देश्य है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजन को सफल बनाया जा सके।इस विस्तृत योजना के तहत सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी गई है, जिससे श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें।

Related Articles