Home » Operation Sindoor : भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को राजनाथ सिंह से लेकर तेजस्वी यादव तक ने सराहा, जानें किसने क्या कहा

Operation Sindoor : भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को राजनाथ सिंह से लेकर तेजस्वी यादव तक ने सराहा, जानें किसने क्या कहा

by Rakesh Pandey
operation sindoor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सेना की इस सटीक और निर्णायक कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे ठोस और आक्रामक कार्रवाई मानी जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। Operation Sindoor पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।’

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत माता की जय। उन्होंने सेना की वीरता और प्रतिबद्धता की सराहना की और इस कार्रवाई को देश के आत्मसम्मान की रक्षा बताया।

तेजस्वी यादव : न आतंक रहे ना अलगाववाद

राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे ना अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। उनकी प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय एकता की भावना को बल देती है।

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विश्व को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए।’

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए लिखा है कि जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद। उन्होंने इस स्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया।

प्रियंका चतुर्वेदी : अब कर्म भुगतो

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस ऑपरेशन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था। अब कर्म भुगतो। हम माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रियंका गांधी ने सेना को किया सलाम

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है. हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं. भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें. जय हिन्द.”

 ऑपरेशन सिंदूर पर ममता बनर्जी का रिेएक्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर भारतीय जवानों को सलाम किया है. 

कांग्रेस नेता श्रीनिवास वीबी ने सेना को किया सलाम

कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास वीबी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद’। उन्होंने सेना की सटीक कार्रवाई की खुले शब्दों में सराहना की।

शुभम द्विवेदी के पिता : ये है असली श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने सेना की कार्रवाई को ‘असली श्रद्धांजलि’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘थैंक्यू मोदी जी, सैल्यूट आर्मी। इस कार्रवाई ने हमें सरकार पर भरोसा करने का हौसला दिया है। आतंकवाद को जिस तरह कुचला गया है, उसके लिए भारतीय सेना की सराहना करता हूं’।

परिवार के अन्य सदस्यों की प्रतिक्रिया

शुभम के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी ने कहा, ‘हमने पहले ही कहा था कि देश में एक क्रांति आएगी और पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। आज हमारी बात सच हुई। सेना ने हमारे बेटे को असली श्रद्धांजलि दी है’।

शुभम द्विवेदी की शादी के दो महीने बाद हुआ यह हादसा

शुभम द्विवेदी ने दो महीने पहले ऐशन्या से विवाह किया था और वह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आतंकी हमले में 22 अप्रैल 2025 को ऐशन्या के सामने ही धर्म पूछकर शुभम को गोली मारी गई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जो अब उनके परिवार के लिए पीड़ा का कारण बन गई हैं। यह घटना न सिर्फ आतंकवाद की बर्बरता को उजागर करती है, बल्कि देश के लिए एक भावनात्मक आघात भी है।

देशभर में ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे

ऑपरेशन सिंदूर की खबर के बाद देशभर में जनता ने सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना के पक्ष में नारे लगाए। ‘भारत माता की जय’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारों से गूंजते शहरों में नागरिकों ने सेना की वीरता का खुले दिल से स्वागत किया।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, ‘ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई…यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है…’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा: ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!’

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया

केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ‘अब हर आंसू का हिसाब चुकता होगा’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “अब हर आंसू का हिसाब चुकता होगा।” उन्होंने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की। मौर्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंक का करारा जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जहां दहशतगर्दी का जवाब पाकिस्तान में घुसकर, आतंक की फैक्ट्री को तहस-नहस करके दिया जाता है। उप मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने शहीद पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत की आत्मा पर प्रहार करने वालों के खिलाफ भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य और साहस को बारंबार प्रणाम।

मौर्य ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और शक्तिशाली नेतृत्व पर देश की 140 करोड़ जनता को अपनी सुरक्षा का पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा की भारत की जनता को देश की सेना पर पूरा भरोसा है। केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख और भारतीय सेना की दृढ़ता को दर्शाता है। उन्होंने देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सुहाग खोने वाली बहनों को दिलाया न्याय : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्रवाई ने पहलगाम में आतंकी हमले में सुहाग खोने वाली बहनों को न्याय दिलाया है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ता की सराहना की। रेखा गुप्ता ने कहा कि वे सेनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साधुवाद करती हैं, जिनकी निर्णायक शक्ति ने देश के 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान दिलाया है।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद आज भारत में एक संतोष की अनुभूति महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भारत को किसी भी तरह से छेड़ने की कोशिश करेगा, तो हमारी सेनाएं और सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। उन्होंने चेतावनी दी, “किसी माथे का सिंदूर ना मिटने देंगे, मिटाया तो घर में घुस के मार देंगे।” रेखा गुप्ता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि बताया।

उन्होंने इस कार्रवाई के लिए सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था।

Read Also- Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में हाई अलर्ट, इंडिगो और एयर इंडिया ने रद्द की कई उड़ानें — घर से निकलने से पहले जानें पूरी लिस्ट

Related Articles