जम्मू-कश्मीर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की। पुंछ और तंगधार इलाकों को निशाना बनाकर की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में 15 नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले से सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है।
सीमावर्ती इलाकों में फैली दहशत, लोग बंकरों में छिपने को मजबूर
गोलाबारी इतनी तीव्र थी कि ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर भूमिगत बंकरों और सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा। एक घायल नागरिक बदरुद्दीन ने बताया, “रात 2:30 बजे अचानक गोलाबारी शुरू हो गई। हमारे चार घर जलकर खाक हो गए। मेरा बेटा और मैं घायल हो गए हैं, बाकी परिवार जीएमसी अस्पताल में भर्ती है। अब हमारे लिए कहीं जगह नहीं बची। हम सिर्फ शांति चाहते हैं।”
पाक गोलीबारी से मकानों को भारी नुकसान
इस हमले में कई घरों को गंभीर नुकसान हुआ है। खिड़कियों के शीशे टूट गए, दीवारों में दरारें आ गईं और कई घरों में आग लग गई।
गुरुद्वारे पर हमले में तीन सिख श्रद्धालुओं की मौत
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में पुंछ के एक पवित्र गुरुद्वारे “गुरु सिंह सभा साहिब” को भी निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन सिख श्रद्धालुओं – भाई अमरीक सिंह, भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह – की मौत हो गई। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए इसे “अमानवीय और निंदनीय” बताया।
भारतीय सेना का करारा जवाब, पाकिस्तानी चौकियों को किया तबाह
गृह मंत्रालय सतर्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बसे गांवों से नागरिकों को तुरंत निकालने के आदेश दिए हैं। वे लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी के संपर्क में हैं।
Read Also: Operation Sindoor के बाद IPL 2025 को बड़ा झटका? जियो हॉटस्टार का मेल सर्वर हैक


