अहमदाबाद : यूं तो रक्षाबंधन का त्योहार अपने आप में बेहद खास है लेकिन क्या आपको पता है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है। जी हां, इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पाकिस्तानी महिला राखी बांधती हैं। उनके कुशल की कामना करती हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तानी महिला 27 वर्षों से बांधती आ रही राखी
ये रिश्ता पिछले 27 वर्षों से चला आ रहा है। इस पवित्र रिश्ते की शुरुआत ऐसे समय हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़े पद पर नहीं थे। वह संघ के एक सामान्य कार्यकर्ता थे। करीब 30 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी की मुलाकात उसके मित्र मोहसिन शेख से हुई। इसी दौरान मोहसिन शेख ने नरेंद्र मोदी का परिचय अपनी पत्नी कमर मोहसिन शेख से करायी। कमर मोहसिन शेख मूलरूप से पाकिस्तान की रहने वाली थी।
उनका विवाह गुजरात के रहने वाले भारतीय मोहसिन शेख से हुआ था। पहली मुलाकात में नरेंद्र मोदी ने कमर मोहसिन शेख से पूछा, कैसी हो बहन। यह बात कमर मोहसिन शेख के दिल को छू गयी। क्योंकि अक्सर लोग अपने दोस्त की पत्नी को भाभी कहकर बुलाते हैं। ऐसे में बहन का संबोधन कमर के लिए खास था। कमर का कोई भाई नहीं है।
ऐसे पीएम नरेंद्र मोदी को बांधी पहली राखी
घटना के दो साल बाद रक्षाबंधन के दिन कमर मोहसिन शेख किसी काम से दिल्ली आयी थीं। तत्कालीन सांसद दिलीप संघानी के आवास पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी और कमर मोहसिन शेख की मुलाकात हुई। इस दौरान कमर ने नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या वह उन्हें राखी बांध सकती हैं। नरेंद्र मोदी ने बिना कुछ कहे अपनी कलाई आगे कर दी। कमर ने उन्हें पहली बार राखी बांधी। तब से अब तक लगातार वह नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं।
लाल रंग की राखी को भाई के लिए शुभ मानती हैं कमर
कमर मोहसिन शेख अपने भाई नरेंद्र मोदी को हर वर्ष राखी बांधती हैं। वह लाल रंग की राखी को अपने भाई के लिए शुभ मानती हैं। यही कारण है कि वह हर बार लाल रंग की राखी बांधने का प्रयास करती हैं। उन्हें यह विश्वास है कि लाल रंग की राखी उनके भाई को मुश्किल हालात में संघर्ष की प्रेरणा देती है। कमर और नरेंद्र के बीच के इस रिश्ते की बुनियाद स्वभाविक प्रेम पर टिकी है। साल दर साल राजनीति में नरेंद्र मोदी का कद बढ़ता गया लेकिन दोनों के बीच के संबंध में कभी कोई अंतर नहीं आया। नरेंद्र मोदी चाहें गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हों चाहें देश के प्रधानमंत्री। कमर हर वर्ष उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधती आ रही हैं।
नरेंद्र मोदी का ये रिश्ता देता एक साथ कई सवालों के जवाब
नरेंद्र मोदी और कमर मोहसिन शेख के बीच का ये रिश्ता राजनीति में प्रधानमंत्री के कई विरोधियों के कई सवालों का जवाब एक साथ देता है। नरेंद्र मोदी की छवि और पाकिस्तान के प्रति उनकी नीति को लेकर सवाल उठाने वाले लोग दो अलग-अलग देशों के रहने वाले भाई-बहन के बीच के इस रिश्ते पर कुछ नहीं बोल पाते। नरेंद्र मोदी का पाकिस्तानी मुस्लिम महिला से भाई बहन का संबंध कथित रूप से विरोधियों द्वारा तैयार की गयी छवि से मेल नहीं खाता।
बहन को उम्मीद नरेंद्र मोदी करते रहेंगे देश की सेवा
कमर को विश्वास है कि उनके भाई नरेंद्र मोदी की हर मनोकामना ईश्वर पूरा करेंगे। वह लगातार सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। बहन को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी देश की सेवा करते रहेंगे। कमर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके भाई दिल के सच्चे इंसान हैं। इस कारण उन्होंने जीवन में लगातार प्रगति की। आगे भी वह देश की सेवा करते रहेंगे।
रिश्ते को लेकर पाकिस्तान में खूब होती है चर्चा
नरेंद्र मोदी और कमर के बीच के इस रिश्ते को लेकर अक्सर रक्षाबंधन पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में चर्चा होती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के लोगों के मन में तरह-तरह बातें हैं लेकिन अधिकांश लोग इस रिश्ते को बेहद खास मानते हैं।
READ ALSO : एनडीए व इंडिया गठबंधन गरीब विरोधी व जातिवादी, बसपा दोनों से अलग रह कर लड़ेगी लोक सभा चुनाव: मायावती