Home » Palamu ASI Suspended : ट्रक चालक से अवैध वसूली मामले में नावा बाजार थाना के एएसआई निलंबित

Palamu ASI Suspended : ट्रक चालक से अवैध वसूली मामले में नावा बाजार थाना के एएसआई निलंबित

by Rakesh Pandey
Suspended
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पर पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने नावा बाजार थाना के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) राजेश बैठा पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक चालक से अवैध धन वसूली के आरोप में एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।

Palamu ASI Suspended : वीडियो जांच के बाद हुई पुष्टि

16 सितंबर को एसपी को एक वीडियो व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुआ था, जिसमें सअनि राजेश बैठा को ट्रक चालक से वसूली करते हुए देखा गया। एसपी ने इसकी जांच का जिम्मा विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी को सौंपा। जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि गश्ती पदाधिकारी की मौजूदगी में ही राजेश बैठा अवैध वसूली में लिप्त पाए गए। इसे अनुशासनहीन और संदिग्ध आचरण मानते हुए कार्रवाई की गई।

थाना से हटाए जाएंगे मौजूदा बल

एसपी ने आदेश जारी किया है कि नावा बाजार थाना में प्रतिनियुक्त सभी सशस्त्र बलों को हटाकर नए प्रतिस्थानी बलों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम पुलिस की छवि को सुरक्षित रखने और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Palamu ASI Suspended : जनता से अपील : तुरंत साझा करें शिकायत

एसपी रीष्मा रमेशन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (नंबर : 7070452955) पर दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायत की जांच वरीय अधिकारी द्वारा कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Read Also- Dhanbad News : ग्रामीणों ने गाय चोर को रंगे हाथ पकड़ा, पहले की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले


Related Articles

Leave a Comment