

Palamu : झारखंड के पलामू जिले में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रेहला के बी मोड़ से एक कार चालक का अपहरण कर उसके साथ न सिर्फ लूटपाट की गई, बल्कि बेरहमी से उसकी हत्या की कोशिश भी की गई। बदमाशों ने ब्लेड से चालक का गला काट दिया और उसे गंभीर हालत में कार में ही छोड़कर फरार हो गए। घायल चालक की पहचान हैदरनगर के पंसा गांव निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Palamu Crime News : कैसे हुई वारदात
पूरी घटना रविवार रात की है। घायल विनय कुमार के मुताबिक, वह मेदिनीनगर में अपने एक रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अपनी कार से वापस लौट रहा था। जब वह रेहला के बी मोड़ के पास पहुंचा, तो तीन अज्ञात लुटेरों ने उसकी कार को रोका। उन्होंने विनय को धमकाते हुए अपने साथ चलने को कहा। जब विनय ने इसका विरोध किया, तो लुटेरों ने उसके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया। इस हमले से डरकर विनय ने उनकी बात मान ली।

पाटन में दिया वारदात को अंजाम
लुटेरे विनय को उनकी ही कार में बिठाकर पाटन थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके, कोरियाडीह ले गए। वहां उन्होंने विनय को कार से बाहर निकाला और उसके गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। बदमाशों ने विनय का मोबाइल और रुपये छीन लिऐ और उसे गंभीर रूप से घायल करके कार में ही बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। विनय पूरी रात कार में ही बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।

Palamu Crime News : सुबह ग्रामीणों ने देखा और दी मदद
अगली सुबह, यानी सोमवार को, जब कुछ ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे, तो उन्होंने एक कार को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। पास जाने पर उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति कार के अंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत विनय को बाहर निकाला और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी। घायल विनय ने हिम्मत करके किशनपुर ओपी (आउटपोस्ट) पहुंचकर पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
सूचना मिलते ही किशनपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और विनय को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (एमआरएमसीएच) पहुंचाया। चिकित्सकों ने विनय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। विनय के गले और हाथ पर गहरे घाव हैं। इस घटना के बाद, पाटन और रेहला दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। इस घटना ने पलामू में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
