Home » Palamu Crime : पलामू में 1.490 किलोग्राम गांजा के साथ भूपेंद्र सुपर मार्केट का निदेशक समेत दो गिरफ्तार

Palamu Crime : पलामू में 1.490 किलोग्राम गांजा के साथ भूपेंद्र सुपर मार्केट का निदेशक समेत दो गिरफ्तार

Palamu News: काले रंग की एक स्कॉर्पियो से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर आ रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
Palamu crime news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : पलामू पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में भूपेंद्र सुपर मार्केट के निदेशक भूपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई सोमवार को औरंगाबाद से मेदिनीनगर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच के दौरान की गई। मंगलवार शाम इस संबंध में जानकारी दी गयी एवं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर आने के दौरान धराए तस्कर

एसपी को सूचना मिली थी कि काले रंग की एक स्कॉर्पियो से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर आ रहे हैं। पड़वा थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी चिंटू कुमार गश्ती दल के साथ हिंडालको मेन गेट के सामने गाड़ीखास गांव में नई सड़क (एनएच39) पर पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू की।

चेकिंग के दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, तेजी से आते दिखे। उसकी गतिविधि प्राप्त सूचना से मेल खाती थी। पुलिस को देखकर वाहन चालक ने गाड़ी कुछ दूरी पर रोक दी और उसे घुमाने का प्रयास किया। तभी पुलिस बल ने वाहन और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को रोककर पकड़ लिया।

झोले में मिला गांजा

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों और उनके वाहन की तलाशी प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से एक झोले में 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए भूपेंद्र चौधरी चौनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा खुर्द का निवासी है, जबकि उमेश कुमार चौधरी बिहार के औरंगाबाद अंतर्गत देवहारा गांव का रहने वाला है।

औरंगाबाद बाजार से खरीदा गया था गांजा

पूछताछ में पता चला कि वे औरंगाबाद बाजार से गांजा खरीदकर बिक्री के लिए ला रहे थे। यह भी जानकारी मिली कि आरोपित भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। वह भूपेंद्र सुपर मार्केट का निदेशक है और इसके जरिए पलामू तथा गढ़वा में नेटवर्किंग कंपनी चलाता है।

भूपेंद्र चौधरी पर दर्ज है महिलाओं से रोजगार के नाम पर ठगी की प्राथमिकी

दर्जनों महिलाओं ने भूपेंद्र चौधरी पर रोजगार के नाम पर ठगी का आरोप लगाकर एफआईआर भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बरामद गांजा और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली है। उनके विरुद्ध पड़वा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Also Read: Babulal Marandi JPSC Result : राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर नहीं, बाबूलाल मरांडी ने क्यों लगाया यह आरोप-पढ़ें

Related Articles

Leave a Comment